
बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर हैं जिनके परिवार के लोग भी बॉलीवुड में आए और पॉपुलर हो गए. यहां सफल होने के बाद कई एक्टरों और एक्ट्रेस ने अपने भाई बहन को भी शोहरत दिलाई. लेकिन एक एक्टर ऐसा भी था जिसने बॉलीवुड में अपने से ज्यादा अपने भाई की सक्सेस पर फोकस किया. इस एक्टर ने चार सौ से ज्यादा फिल्मों में काम किया और तरह तरह के रोल किए. इस एक्टर ने अपने छोटे भाई को बॉलीवुड का सबसे खतरनाक विलेन बना दिया और उसके किरदार अमर हो गए. अगर आप इसे नहीं पहचान पा रहे हैं तो हम आपकी मदद कर देते हैं.
तरह तरह के रोल निभाकर मशहूर हुए थे मदन पुरी
जी हां बात हो रही है वर्सेटाइल एक्टर मदन पुरी की. पचास और साठ के दशक में तरह तरह के रोल करके मदन पुरी बॉलीवुड में स्थापित हो चुके थे. उन्होंने फिल्मों में हर तरह के रोल किए, कभी वो हीरो के चाचा बने तो कभी मामा, कभी पुलिस वाला बने तो कभी राजनेता. यहां तक कि विलेन के रोल भी किए. मदन पुरी के छोटे भाई अमरीश पुरी को कौन नहीं जानता है. अमरीश पुरी नए और पुराने दौर में ऐसे विलेन के रोल में मशहूर हुए जिनका रौबदार चेहरा और भारी भरकम आवाज डरा देती थी. मदन पुरी ने छोटे भाई अमरीश पुरी का करियर संवारने में काफी मदद की.

छोटे भाई अमरीश पुरी को मदन पुरी ने हीरो न बनने की दी थी सलाह
मदन पुरी ने जहां हिंदी फिल्मों के साथ साथ पंजाबी फिल्मों में काम किया वहीं अमरीश पुरी ने हिंदी फिल्मों पर फोकस किया और मशहूर विलेन बन गए. अमरीश पुरी को मोगैंबो के किरदार के लिए याद किया जाता है. एक इंटरव्यू में अमरीश पुरी ने बताया था कि विलेन के तौर पर मिली सक्सेस के लिए वो अपने भाई मदन पुरी को पूरा श्रेय देते हैं. उन्होंने बताया उनके चेहरे को देखकर उनके भाई ने उन्हें हीरो न बनने की सलाह दी थी. मदन पुरी ने कहा था कि तुम हीरो मत बनो, विलेन के रोल तुम पर ज्यादा सूट करेंगे. मदन पुरी और अमरीश पुरी के एक और भाई थे, चमन पुरी. चमन पुरी ने भी कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन ज्यादा सफलता मदन पुरी और अमरीश पुरी को मिली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं