Maamla Legal Hai Trailer: मामला लीगल है के साथ नेटफ्लिक्स एक ऐसे क्षेत्र में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो अभी तक उतना प्रचलित नहीं है. इससे पहले ऐसा कोर्टरूम ड्रामा शायद ही किसी ने देखा होगा. हाल ही में रिलीज हुए मामला लीगल है के ट्रेलर में दर्शकों को पटपड़गंज जिला न्यायालय की अफरा-तफरी भरी काल्पनिक दुनिया में झांकने का मौका मिला. यहां वकीलों की एक ऐसी अनोखी टीम है जोकि विचित्र मामलों को थोड़े मजाकिया अंदाज में सुलझाते हैं. पोशम पा पिक्चर्स (जादूगर, कालापानी) द्वारा निर्मित, शोरनर समीर सक्सेना के नेतृत्व में और राहुल पाण्डे के निर्देशन में बनी यह सीरीज 1 मार्च को प्रसारित होने वाली है.
क्या आपको पता है, “पांच लोग मिलकर लूट कर ही नहीं सकते”. आप ऐसा क्यों पूछ रहे हैं? क्योंकि “ये तो डकैती का केस है”! तोते को अभद्र भाषा के लिए ट्रायल में पेश होने से लेकर वास्तविक घटनाओं पर आधारित अजीबोगरीब मामलों तक, ये जुगाड़ू वकील कुछ बेहद हटकर कोर्टरूम पंचलाइन पेश कर रहे हैं. वो भी अपनी हाजिरजवाबी और अनूठे अंदाज के साथ.
मिलिए पटपड़गंज जिला न्यायालय के वकीलों से: वीडी त्यागी (रवि किशन), यह एक चालाक किस्म का वकील है जोकि कानून के लंबे हाथ को ही चुनौती दे रहा है. इनके साथ है हार्वर्ड एएलएम की पूर्व विद्यार्थी, अनाया श्रॉफ (नायला ग्रेवाल), ये न्याय दिलाने के लिए शिद्दत से लड़ने वाली वकील हैं और इस मंडली की नई सदस्य भी हैं. इसी बीच, सुजाता नेगी (निधि बिष्ट), यानी ओजी दीदी ने अभी तक कोई भी केस नहीं लड़ा, लेकिन उन्हें अपना एक एयर-कंडीशन वाला चैम्बर चाहिए. और अंत में कोर्ट के मैनेजर विश्वास पाण्डे (अनंत वी जोशी) जोकि खुद को पटपड़गंज जिला न्यायालय का डोना पॉल्सन मानते हैं. दरअसल यह एक मशहूर टीवी शो, सूट्स के एक होशियार सेक्रेटरी की ओर ओर इशारा है. इन सबके बावजूद एक बात तो तय है कि इनका सिर्फ कोट ही काला है पर दिल नहीं .
इस शो के बारे में एक्टर रवि किशन कहते हैं, “मैं पहली बार एक वकील की भूमिका निभा रहा हूं और मैं आपको बता नहीं सकता कि मुझे इसमें कितना मजा आ रहा है. समीर, राहुल और सौरभ के साथ काम करना बेहद अच्छा अनुभव रहा. उनके विजन ने मुझे वाकई काफी प्रभावित किया. जब मुझे पहली बार इस शो की कहानी सुनाई गई, मैं ना कह ही नहीं पाया, क्योंकि मैं उन किरदारों और उनकी चालाकियों को आंखें के सामने जीवंत होते देख पा रहा था. ‘खाकी' के बाद नेटफ्लिक्स पर यह मेरा दूसरा प्रोजेक्ट है और मुझे यह देखकर बड़ा अच्छा लगता है कि वे किस तरह एक्टर्स को अलग-अलग भूमिकाओं के साथ कसौटी पर उतारते हैं. मुझे उम्मीद है दर्शकों को ‘मामला लीगल है' देखने में उतना ही मजा आएगा, जितना हमें इसे बनाने में आया.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं