विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2022

Lock Upp: सलाखों के पीछे पहुंचीं Poonam Pandey, बोलीं- मुझे नहीं पता मैं कैसे सर्वाइव करूंगी

Lock Upp: प्रतियोगियो के बारे में कई अफवाहों और अटकलों के बीच, निर्माताओं ने पुष्टि कर दी है कि पूनम पांडे, कंगना के 'लॉक अप' में निशा रावल और मुनव्वर फारुकी के साथ शामिल होने वाली तीसरी कैदी होंगी.

Lock Upp: सलाखों के पीछे पहुंचीं Poonam Pandey, बोलीं- मुझे नहीं पता मैं कैसे सर्वाइव करूंगी
Lock Upp की तीसरी कंटेस्टेंट होंगी पूनम पांडे
नई दिल्ली:

ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित होने वाले बहुप्रतीक्षित रियलिटी शो 'लॉक अप' को लेकर चर्चा दिनों दिन बढ़ रही है. प्रतियोगियो के बारे में कई अफवाहों और अटकलों के बीच, निर्माताओं ने पुष्टि कर दी है कि पूनम पांडे, कंगना के 'लॉक अप' में निशा रावल और मुनव्वर फारुकी के साथ शामिल होने वाली तीसरी कैदी होंगी. मॉडलिंग और इंटरनेट की दुनिया में एक लोकप्रिय नाम पूनम ने 2013 में नशा के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. 

पूनम पांडे ने बताया, ‘मैं सभी को यह बताते हुए बहुत उत्साहित हूं कि मैं भारत के सबसे बड़े कन्ट्रोवर्शियल शो 'लॉक अप' का हिस्सा हूं. मुझे नहीं पता कि वहां क्या होगा क्योंकि मैंने जो कुछ भी पढ़ा है और शो के बारे में देखा है, मैं समझ गयी हूं कि मुझे अपनी बेसिक जरूरतों के लिए भी टास्क करना होगा और इस लॉक-अप में कोई लग्जरी नहीं है. इसलिए मुझे नहीं पता कि मैं इसे कैसे सर्वाइव करूंगी, लेकिन मैं इसके लिए नर्वस और उत्साहित दोनों हूं.'

इस शो को बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत होस्ट करेंगी. इसमें 16 कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेब्रिटीज उन सुविधाओं के बिना महीनों तक जेल में बंद रहेंगे जिन्हें हम आम तौर पर 'फ़ॉर ग्रांटेड' लेते हैं. यह शो 27 फरवरी 2022 में प्रीमियर के लिए तैयार है. ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर इस शो को अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर 24x7 लाइव स्ट्रीम करेंगे.

अनन्‍या पांडे ने पैपराजी को मुस्‍कान के साथ दिए पोज, व्‍हाइट आउटफिट में आईं नजर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lock Upp, Lock Upp Contestant, Poonam Pandey, Kangana Ranaut, Alt Balaji, Who Is Poonam Pandey, पूनम पांडे, पूनम पांडे कौन है
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com