विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2023

इन 7 फिल्मों में दिख चुका है स्पेस और मिशन मून से जुड़े रहस्य, एक में तो धरती पर आ गया था एलियन

मिशन मून और स्पेस-साइंस पर बॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं. विज्ञान और खोज में दिलचस्पी रखने वालों को ये मूवीज खूब पसंद आती हैं. चंद्रयान 3 की लैंडिंग के अवसर पर आइए जानते हैं मून मिशन पर बन चुकी हिंदी फिल्मों के बारें में.

इन 7 फिल्मों में दिख चुका है स्पेस और मिशन मून से जुड़े रहस्य, एक में तो धरती पर आ गया था एलियन
साइंस और स्पेस में है दिलचस्पी तो देख डालिए बॉलीवुड की 7 फिल्में
नई दिल्ली:

इसरो का चंद्रयान-3 चांद के एकदम करीब पहुंच चुका है. इसकी लैंडिंग पर दुनिया टकटकी लगाए हुए है. भारत का ये मून मिशन पूरी दुनिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है. मून मिशन की बात हो तो बॉलीवुड में  इस टॉपिक पर कई फिल्में बन चुकी हैं. साइंस और स्पेस वाली फिल्में रोमांच और रहस्य से भरी हैं. दर्शकों को भी ये खूब पसंद आई हैं. अगर आप भी इन फिल्मों को देखने चाहते हैं तो यहां मून मिशन पर बनी फिल्मों की पूरी लिस्ट देख लीजिए...

कलाई आरसी

साल 1963 में रिलीज हुई 'कलाई आरसी' देश की पहली स्पेस साइंस बेस्ड फिल्म है. इसमें स्पेस ट्रैवलिंग और एलियंस को बड़ी ही बखूबी से दिखाया गया है. फिल्म उस दौर में दर्शकों को खूब पसंद आई थी.

चांद पर चढ़ाई

इसके बाद 1967 में मून मिशन पर एक और फिल्म 'चांद पर चढ़ाई' रिलीज हुई. साइंस फिक्शन ब्लैक एंड व्हाइट इस फिल्म में चांद पर लैंडिंग की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में एस्ट्रोनॉट का किरदार दारा सिंह ने निभाया था.

रॉकेट्री : द नांबी इफेक्ट

हाल ही में रिलीज हुई आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री : द नांबी इफेक्ट' इसरो के एयरोस्पेस इंजीनियर नांबी नारायणन की बायोपिक है. ये फिल्म स्पेस साइंस पर बेस्ड है. इसमें आर माधवन की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है.

मिशन मंगल

2019 में रिलीज अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'मिशन मंगल' को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म में इसरो के साइंटिस्टस के पहले मार्स ऑर्बिटर मिशन के सफल परीक्षण को बखूबी दिखाया गया है.

कार्गो

स्पेस मिशन पर बनी अलगी फिल्म 'कार्गो' है. विक्रांत मैसी और श्वेता त्रिपाठी स्टारर इस फिल्म में साल 2027 के उस समय को दिखाया गया है, जब इंसान चांद और मंगल से आगे बृहस्पति ग्रह तक पहुंच जाएगा. इस फिल्म में दिखाया गया है कि मरे हुए इंसान को लाने मनुष्य जैसे राक्षस आते हैं.

टिक टिक टिक

बॉलीवुड की एक और फिल्म 'टिक टिक टिक' स्पेस ऑपरेशन पर बेस्ड है. इसकी कहानी में इसरो के साइंटिस्ट्स को पता चलता है कि एक एस्टेरोइड काफी तेजी से पृथ्वी की ओर आ रहा है और चेन्नई में गिरेगा. इसकी कहानी काफी दिलचस्प है.

कोई मिल गया

ऋतिक रोशन, रेखा और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म 'कोई मिल गया' भी स्पेसशिप और एलियन पर बेस्ड है. 2003 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में स्पेसशिप से एक एलियन धरती पर छूट गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com