विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2023

फिर छाया साउथ का जलवा, विजय तलपति और संजय दत्त का ट्रेलर देख फैंस बोले- अब होगा सिनेमाघरों में धमाका

Leo Trailer: विजय तलपति वर्सेज संजय दत्त की लियो का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

फिर छाया साउथ का जलवा, विजय तलपति और संजय दत्त का ट्रेलर देख फैंस बोले- अब होगा सिनेमाघरों में धमाका
Leo Trailer: विजय तलपति की लियो का ट्रेलर देख फैंस हुए खुश
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लियो (Leo) का ट्रेलर आ गया है
विजय तलपति की लियो को फैंस पसंद कर रहे हैं
विजय तलपति वर्सेज संजय दत्त की लियो का ट्रेलर
नई दिल्ली:

Leo Trailer: तमिल सुपरस्टार विजय तलपति का मोस्ट अवेटेड फिल्म लिओ का ट्रेलर आ गया है, जिसे लोकेश कनगराज द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है. वहीं ट्रेलर की बात करें तो एक बार फिर साउथ का जलवा देखने को मिल रहा है. सीरियल किलर, गैंगस्टरों से भरे ट्रक और एक लकड़बग्घा से लड़ते सुपरस्टार विजय तलपति ने ट्रेलर को धमाकेदार बनाता है. इस ट्रेलर को रिलीज किए हुए अब तक कुछ ही घंटे हुए हैं, जिसके बाद 15 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं फैंस देखकर कह रहे हैं कि इस फिल्म से थियेटरों में ब्लॉस्ट होगा. 

ट्रेलर की शुरुआत कश्मीर घाटी के हवाई सीन से होती है. बैकग्राउंड में हम एक आवाज़ सुन सकते हैं, जो एक सीरियल किलर की कहानी सुना रहा है, वह मशहूर कोरियोग्राफर सैंडी मास्टर हैं, जो क्रूर हैं, जो सड़क के बीच में खड़ा होता है और अंधाधुंध गोली चलाता है. इसके बाद, हमें संजय दत्त और अर्जुन के हेरोल्ड दास की झलक मिलती है. यहां तलपति विजय का "बहादुर और साहसी पुलिस अधिकारी" आता है, जो "शेर की तरह चलता है और सीरियल किलर पर गोलियां चलाता है". इस ट्रेलर के साथ सवाल यह है कि क्या विजय अपने परिवार को आतंक से बचा पाएगा? इसका पता 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में फैंस को मिलेगा. 

लियो में विजय तलपति, संजय दत्त और तृषा कृष्णन के अलावा अर्जुन, गौतम वासुदेव मेनन, मिसस्किन, मंसूर अली खान और प्रिया आनंद भी फिल्म का हिस्सा बनते दिख रहे हैं. लियो का सह-निर्माण एसएस ललित कुमार के सेवन स्क्रीन स्टूडियो और जगदीश पलानीसामी द्वारा किया गया है. फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: