विज्ञापन

'आशा को आपने आगे बढ़ने नहीं दिया', इस सवाल का लता मंगेशकर ने दिया था करारा जवाब, बोलीं थी- अगर ऐसा होता...

संगीत की दुनिया में ना सिर्फ लता जी बल्कि उनकी छोटी बहनें आशा और उषा ने भी खूब नाम कमाया था. एक दौर ऐसा भी आया था, जब लता जी और आशा जी के बीच मतभेद की अफवाह उड़ने लगी थीं.

'आशा को आपने आगे बढ़ने नहीं दिया', इस सवाल का लता मंगेशकर ने दिया था करारा जवाब, बोलीं थी- अगर ऐसा होता...
लता ने बहन के साथ रिश्ते को लेकर दिया था ये जवाब
नई दिल्ली:

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने आज से तीन साल पहले दुनिया को अलविदा कह दिया था, लेकिन उनकी मधुर आवाज और बेमिसाल गाने आज भी हमारे जहन में जिंदा हैं. पार्श्व गायिका ने देश की तकरीबन हर भाषा में अपनी आवाज में गाने गाए थे. भारत रत्न से सम्मानित लता जी ने बचपन से ही गाना शुरू कर दिया था. उन्होंने अपनी गायकी की शुरुआत स्कूल से की थी और आज वह भारतीय संगीत की विरासत बन चुकी हैं. संगीत की दुनिया में ना सिर्फ लता जी बल्कि उनकी छोटी बहनें आशा और उषा ने भी खूब नाम कमाया था. एक दौर ऐसा भी आया था, जब लता जी और आशा जी के बीच मतभेद की अफवाह उड़ने लगी थीं. इस पर जब लता दीदी से पूछा गया था तो जानिए 'सुरों की देवी' ने क्या कहा था.

लता दीदी और आशा जी के बीच विवाद?

पूर्व जर्नलिस्ट राजीव शुक्ला ने लता दीदी संग एक इंटरव्यू किया था, जिसमें उन्होंने गायिका से उनकी छोटी बहन आशा के बारे में बात की थी. राजीव ने लता दीदी से सवाल किया था, 'कहा जाता है कि आपने अपनी छोटी बहन आशा को बढ़ने नहीं दिया? इस सवाल के जवाब में लता जी ने कहा था, 'अगर मैंने आशा को बढ़ने नहीं दिया होता तो क्या आज वह इतनी बड़ी सिंगर होतीं, पहली बात तो यह है कि वह हमारे साथ ज्यादा रही नहीं हैं और शादी करने के बाद वह स्टार सिंगर बनी हैं'. इसके बाद राजीव शुक्ला ने लता जी को बताया कि दो सिंगर बहनों पर एक फिल्म साज भी बनी, जो कहीं ना कहीं आपकी और आशा जी की कहानी को बयां करती हैं, इस पर एतराज नहीं जताया आपने'. लता जी ने इस फिल्म पर कहा कि सब लोग भ्रम फैलाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो सब गलत था.

'मेरा स्टाइल अलग है'

लता जी ने यह भी बताया, 'मेरा और आशा का गाने का स्टाइल अलग-अलग है. आशा ने कई गाने गाए हैं, जो हिट हुए हैं. आपको बता दें कि एक सिंगिंग रियलिटी शो में आशा जी कह चुकी हैं कि उन्हें लता जी की तुलना में बहुत कठिन गाने दिए जाते थे. आशा को सबसे कठिन गाने उनके ही म्यूजिक कंपोजर पति आरडी बर्मन ने दिए थे. आशा जी बड़ी बहन लता जी से उम्र में चार साल छोटी हैं. 6 फरवरी 2022 में 92वें साल की उम्र में स्वर्ग सिधार चुकीं लता जी को कई नामों, क्वीन ऑफ मेलोडी, वॉइस ऑफ मिलेनियम, भारत की स्वर कोकिला और लता दीदी से जाना जाता है. 



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com