विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2023

डॉन 3 में रणवीर सिंह का लुक देख लोगों को याद आया 'लप्पू सा सचिन', सोशल मीडिया पर शाहरुख के फैन्स ने यूं लिए मजे

शाहरुख खान ने डॉन 3 करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद फिल्म के मेकर्स ने रणवीर सिंह को कास्ट किया. रणवीर सिंह अब डॉन 3 में नए डॉन होंगे. इस फेरबदल पर सोशल मीडिया पर लोगों के जमकर मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. 

डॉन 3 में रणवीर सिंह का लुक देख लोगों को याद आया 'लप्पू सा सचिन', सोशल मीडिया पर शाहरुख के फैन्स ने यूं लिए मजे
डॉन 3 में रणवीर का लुक देख लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन
नई दिल्ली:

सुपरहिट फिल्म 'डॉन' फ्रैंचाइज़ी की 'डॉन 3' का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है. फिल्ममेकर फरहान अख्तर ने 9 अगस्त को डॉन 3 की घोषणा की. जैसे ही फरहान अख्तर ने डॉन 3 का ऐलान किया ट्विटर पर यह ट्रेंड करने लगा. ट्विटर पर ट्रेंड होने की एक बड़ी वजह स्टारकास्ट में बदलाव भी रही. दरअसल, शाहरुख खान ने डॉन 3 करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद फिल्म के मेकर्स ने रणवीर सिंह को कास्ट किया. रणवीर सिंह अब डॉन 3 में नए डॉन होंगे. इस फेरबदल पर सोशल मीडिया पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के फैन्स जमकर ट्वीट कर रहे हैं. दरअसल, लोगों का मानना है कि डॉन 3 शाहरुख के बिना अधूरी है. डॉन में रणवीर के लुक को देखकर कई लोगों को 'लप्पू सा सचिन' भी याद आ गया है. फैन्स इस खबर के आने के बाद अपने मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. फैन्स क्या कह रहे हैं, चलिए आपको दिखाते हैं.

वहीं खबर यह भी आ रही है कि फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की जगह कियारा आडवाणी ले सकती हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर NO SRK NO DON 3 ट्रेंड कर रहा है. बता दें, डॉन 3 का टीजर कुछ लोगों को पसंद भी आ रहा है. रणवीर के फैन्स उन्हें डिफेंड करते हुए भी नजर आए. एक यूजर ने लिखा, 'जब डॉन आई थी तब भी लोग शाहरुख की तुलना अमिताभ बच्चन से कर रहे थे. इसके बाद भी फिल्म हिट हुई'. डॉन के लुक में रणवीर सिंह आपको कैसे लगे? हमे कमेंट कर जरूर बताएं. 

देखें डॉन 3 का टीजर- 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com