विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2024

Laapataa Ladies Box Office Collection Day 4: कम बजट की ये फिल्म करवा सकती है फायदा, चार दिन में हुई इतनी कमाई

Laapataa Ladies Box Office Collection Day 4: किरण राव की लापता लेडीज एंटरटेनमेंट के साथ साथ एक मैसेज दे रही जो कि दर्शकों को पसंद आता दिख रहा है.

Laapataa Ladies Box Office Collection Day 4: कम बजट की ये फिल्म करवा सकती है फायदा, चार दिन में हुई इतनी कमाई
Laapataa Ladies Box Office Collection Day 4
नई दिल्ली:

Laapataa Ladies Box Office Collection Day 4: किरण राव की लापाता लेडीज ने अपने पहले वीकएंड के दौरान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में उछाल देखा. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे दिन कॉमेडी-ड्रामा ने ₹1.80 करोड़ का कलेक्शन किया. शनिवार को 1.45 करोड़ और रविवार को 1.7 करोड़ की कलेक्शन के बाद मंडे यानी कि 4 मार्च को भी फिल्म ठीक ठाक कमाई करने में कामयाब रही. बताया जा रहा है कि फिल्म ने मंडे को यानी कि रिलीज के चौथे दिन 41 लाख रुपये का बिजनेस किया. कुल मिलाकर फिल्म ने चार दिन में 4 करोड़ 31 लाख की कलेक्शन कर ली है.

ये फिल्म दो दुल्हनों की कहानी बताती है जो ट्रेन में खो जाती हैं. इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव लीड रोल में हैं. छाया कदम, दुर्गेश कुमार, सतेंद्र सोनी और हेमंत सोनी भी फिल्म का हिस्सा हैं. लापता लेडीज को आमिर खान, किरण राव और ज्योति देशपांडे ने मिल कर सपोर्ट किया है. एनडीटीवी के रिव्यू में फिल्म क्रिटिक सैबल चटर्जी ने लापता लेडीज को 5 में से 3.5 स्टार दिए. उन्होंने कहा, "लापता लेडीज एक 'मुद्दे वाली' फिल्म है जो मनोरंजक होने में असफल नहीं होती है. फूल और पुष्पा की मुश्किलों की गंभीरता को कम किए बिना यह सबसे निराशाजनक हालात में आशा के लिए जगह ढूंढती है. इसके अलावा फिल्म पितृसत्ता, दहेज की बुराई, घरेलू हिंसा और विवाह में महिलाओं पर थोपी गई लैंगिक भूमिकाओं पर सटीक प्रहार करती है."

सैबल चटर्जी ने कहा, “तीनों युवा कलाकारों को शानदार ढंग से पेश किया गया है. नितांशी गोयल ने अच्छा काम किया है. स्पर्श श्रीवास्तव को आप जामतारा में पहले देख चुके हैं. प्रतिभा रांटा एक शो स्टीलर हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com