बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) हाल ही में बीजेपी (BJP) में शामिल हुए. बीजेपी में शामिल होते ही सनी देओल को पंजाब के गुरदासपुर से उम्मीदवार बनाया गया. उन्होंने सोमवार को गुरदासपुर लोकसभा सीट से अपना नामांकन भी दाखिल किया. इस दौरान सनी देओल (Sunny Deol) के साथ उनके छोटे भाई और बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल भी मौजूद थे. सनी देओल (Sunny Deol) की उम्मीदवारी पर अब डॉ. कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) ने तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है, जो इस समय सुर्खियों में है. डॉ. कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) का सनी देओल (Sunny Deol) देओल पर किया गया यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इसपर खूब प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
Bharat: सलमान खान संग 'स्लो मोशन' गाने में दिशा पटानी के साड़ी लुक पर छिड़ा विवाद, यूं आ रहे रिएक्शन
बीकानेर से धर्मेंद्र जी और मथुरा से हेमा जी ने संसद पहुँचकर जैसे हमारा लोकतंत्र मज़बूत किया, वैसे ही अपनी अंतिम फ़िल्म “भाईसाहब” के बाद गुरुदासपुर से लोकतंत्र मज़बूत करने के लिए सन्नी दयोल संसद जाने हेतु चुनाव में उतरें हैं ! हम और हमारा “लोकतंत्र” शायद यही डिज़र्व भी करते है????????
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) 29 अप्रैल 2019
डॉ. कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) ने सनी देओल (Sunny Deol) पर तंज कसते हुए लिखा: "बीकानेर से धर्मेंद्र जी और मथुरा से हेमा जी ने संसद पहुंचकर जैसे हमारा लोकतंत्र मजबूत किया, वैसे ही अपनी अंतिम फिल्म 'भाईसाहब' के बाद गुरदासपुर से लोकतंत्र मजबूत करने के लिए सनी देओल संसद जाने हेतु चुनाव में उतरे हैं. हम और हमारा 'लोकतंत्र' शायद यही डिजर्व भी करते हैं." डॉ. कुमार विश्वास ने इस तरह सनी देओल पर तीखा तंज कसा है. कुमार विश्वास के इस ट्वीट पर अब खूब रिएक्शन भी आने लगे हैं.
Punjab: Actor turned politician Sunny Deol files his nomination as the BJP candidate from the Gurdaspur parliamentary constituency. His brother and actor Bobby Deol also present. pic.twitter.com/aOnGloRjpy
— ANI (@ANI) 29 अप्रैल 2019
डॉ. कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं और लोकसभी चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के मद्देनजर भी वो काफी सक्रिय हैं. वहीं, सनी देओल (Sunny Deol) ने आज अपना नामांकन दाखिल करने से पहले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका. पीली पगड़ी एवं नीली कमीज पहने 62 वर्षीय देओल ने स्वर्ण मंदिर के गर्भ गृह में अरदास की. साथ ही उन्होंने दुर्गियाना मंदिर में भी पूजा-अर्चना भी की.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं