बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मिमी' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनके किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा है. साथ ही पंकज त्रिपाठी के साथ उनका रोल फैंस के दिलों को खूब भाया. बता दें कि कृति सेनन एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने लुक्स और फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. वहीं फिल्म में उन्होंने सरोगेट मदर का रोल किया है जिसने हर एक का दिल छू लिया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक शूट की वीडियो शेयर की है. जिसमें वे नीली आंखों वाले बच्चे के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं.
शेयर किया खास वीडियो
कृति सेनन के साथ फिल्म में नजर आने वाला नीली आंखों वाला बच्चा तो आपको याद ही होगा. इस बच्चे का नाम जैकब है. कृति ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इस खूबसूरत वीडियो को शेयर करने के साथ ही जैकब के लिए कैप्शन भी लिखा है. वे लिखती हैं- "मैं मिमी की शूटिंग कर रही थी, तब मुझे पता था कि मिमी और राज का रिलेशन काफी खास होने वाला है. वह उसकी सबसे अच्छी दोस्त और उसके लिए वह सबसे खास बन जाता है."
एक्ट्रेस ने कहा दिल छू लिया
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- "मैं यह विश कर रही थी की जैकब मुझसे प्यार करे और सेट पर माता पिता होने के बाद भी उसे मेरे ना होने का एहसास हो और वो मुझे देखने आए, लेकिन जैकब मिमी को जानता था ना की कृति को. मैं उसके साथ बच्चों की तरह खेलती. मुझे अभी भी याद है जब उसने मुझे 'आई लव यू मिमी' बोला था. उस समय मेरा दिल पिघल गया."
इन बड़े प्रोजेक्ट्स में दिखेंगी एक्ट्रेस
कृति के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अब वरुण धवन के साथ 'भेड़िया' फिल्म के साथ, बाहुबली फेम एक्टर प्रभास और सैफ अली खान के साथ 'आदिपुरुष' और अक्षय कुमार के साथ 'बच्चन पांडे' फिल्म में नजर आएंगी. इतना ही नहीं उनका नाम टाइगर के साथ 'गणपत' में भी पक्का माना जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं