विज्ञापन

सलमान खान माधुरी समेत इन सितारों के साथ UK में  मचाएंगे धमाल, द बॉलीवुड बिग वन यूके टूर का हुआ ऐलान, जानें डिटेल्स 

सलमान खान एक ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनकी स्टारडम की कोई बराबरी नहीं कर सकता. वो सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि लोगों के दिलों पर भी राज करते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है, वो भी ऐसी जो सालों से उनके साथ खड़ी है.

सलमान खान माधुरी समेत इन सितारों के साथ UK में  मचाएंगे धमाल, द बॉलीवुड बिग वन यूके टूर का हुआ ऐलान, जानें डिटेल्स 
नई दिल्ली:

सलमान खान (Salman Khan)  एक ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनकी स्टारडम की कोई बराबरी नहीं कर सकता. वो सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि लोगों के दिलों पर भी राज करते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है, वो भी ऐसी जो सालों से उनके साथ खड़ी है, हर मोड़ पर. बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्मों का दबदबा हमेशा से रहा है. और अब वो अपने फैन्स को एक नया तोहफा देने जा रहे हैं. जी हां, अब भाईजान तैयार हैं स्टेज पर धमाल मचाने के लिए. सलमान खान जल्द ही 'द बॉलीवुड बिग वन यूके टूर' (The bollywood big one Uk tour) के जरिए यूके में अपने चाहने वालों से रूबरू होंगे.

स्टेज पर जो रौब और जलवा सलमान खान का होता है, उसकी कोई बराबरी नहीं कर सकता. अब वो 'द बॉलीवुड बिग वन यूके टूर' के ज़रिए लाइव परफॉर्म करने जा रहे हैं, वो भी एक दमदार लाइनअप के साथ. दुनिया का सबसे बड़ा बॉलीवुड टूर अब यूके आ रहा है. सलमान 4 मई को मैनचेस्टर के को-ओप लाइव और 5 मई को लंदन के OVO एरिना वेम्बली में परफॉर्म करेंगे. टिकट्स की अब बिक्री शुरू हो गई है.

ये वाकई एक अलग ही अनुभव होने वाला है, जब सलमान खान स्टेज पर आग लगाने आ रहे हैं. वो भी कुछ लोकप्रिय  बॉलीवुड सितारों के साथ. हमेशा अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से लोगों को दीवाना बनाने वाले सलमान, इस बार भी 'द बॉलीवुड बिग वन यूके टूर' के ज़रिए जादू बिखेरने को तैयार हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com