
'आदिपुरुष' के राम को डेट कर रही हैं कृति सेनन ?
कृति सेनन बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो अपनी जिंदगी को काफी प्राइवेट रखती हैं. वह अपनी निजी जिदंगी में किससे कितना मिलती हैं, यह बहुत कम लोगों को पता होता है. हालांकि अब कृति सेनन की निजी जिंदगी को लेकर बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने बड़ा खुलासा किया है, जिसके बाद से इस तरह की चर्चा शुरू हो गई है कि कृति सेनन किसी बॉलीवुड स्टार को नहीं बल्कि साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेता प्रभास को डेट कर रही हैं.
यह भी पढ़ें
Ishq Wala Love के स्टूडेंट्स Sidharth, Varun और Alia ने कर ली है शादी, यह है उनके प्रपोज से लेकर दुल्हा-दुल्हन बनने तक की कहानी
आलिया भट्ट से लेकर रामचरण तक, सेलेब्स ने इस अंदाज में दी कियारा-सिद्धार्थ को शादी की बधाई
वरुण शर्मा के बर्थडे बैश में पहुंचे कई बॉलीवुड सितारे, शहनाज गिल का अंदाज देख फैंस बोले- 'सना को देखा आज...'
वरुण धवन और कृति सेनन इन दिनों अपनी फिल्म भेड़िया को लेकर सुर्खियों में हैं. यह दोनों कलाकार इस फिल्म का जोर-शेर के प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म भेड़िया का प्रमोशन करने वरुण धवन और कृति सेनन फिल्ममेकर करण जौहर के रियलिटी शो झलक दिखलाजा 10 में पहुंचे. इस शो में इन दोनों के साथ करण जौहर ने काफी मस्ती की. इस दौरान वरुण धवन ने कृति सेनन की जिंदगी को लेकर हैरान कर देने वाली खुलासा किया है.
Whaaaaaaattt 😯😁🥰💖...... Joo meyy soch raha hoo, voo aap log bii?!😌😹🤔🤔. #KritiSanon#Prabhas𓃵 !! #ProjectK 🪐 pic.twitter.com/F3s91EyFwe
— Jai Kiran💕Adipurush🏹 (@Kiran2Jai) November 27, 2022
झलक दिखलाजा 10 के सेट पर वरुण धवन से करण जौहर ने पूछा कि उनकी जिंदगी में कृति सेनन का नाम क्यों नहीं है. इस पर अभिनेता कहते हैं, कृति का नाम इसलिए नहीं था, क्योंकि कृति का नाम किसी के दिल में है. एक आदमी है जो मुंबई में नहीं है, वो इस वक्त शूटिंग कर रहा है दीपिका पादुकोण के साथ.' वरुण धवन की यह बात सुनकर कृति सेनन शरमा कर हंसने लगती हैं. यह बात कहते हुए प्रभास के फैंस ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दिनों मुंबई से बाहर प्रभास बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म प्रोजेक्ट K की शूटिंग कर रहे हैं. ऐसे में इस तरह की अफवाह है कि कृति सेनन प्रभास को डेट कर रहे हैं. प्रभास और कृति सेनन बहुत जल्द फिल्म आदिपुरुष में नजर आने वाली हैं. फिल्म में प्रभास जहां राम की भूमिका अदा कर रहे हैं, वहीं कृति सीता के रोल में दिखाई देंगी.