विज्ञापन

जब वी मेट में नहीं था छोटा सा भी रोल फिर भी उस फिल्म की वजह से पूरे स्कूल में हो गए थे इस एक्ट्रेस के चर्चे

एक्ट्रेस ने बताया कि जब 'जब वी मेट' रिलीज हुई तो उनके दोस्त उन्हें करीना से कम्पेयर करने लगे. सबका कहना यही था कि रियल लाइफ गीत तो वही हैं.

जब वी मेट में नहीं था छोटा सा भी रोल फिर भी उस फिल्म की वजह से पूरे स्कूल में हो गए थे इस एक्ट्रेस के चर्चे
रियल लाइफ गीत हैं कृति खरबंदा!
नई दिल्ली:

कृति खरबंदा इन दिनों अपनी ओटीटी डेब्यू वेब सीरीज राणा नायडू 2 की सक्सेस इंजॉय कर रही हैं. हाल ही में एक बेबाक इंटरव्यू में अपने चुलबुले और बिंदास अंदाज की झलक देती नजर आईं. अपनी सादगी और ईमानदारी के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस ने खुलकर बताया कि कैसे जब वी मेट उनके लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं थी बल्कि वो उनके बचपन की शख्सियत का आईना भी थी. उन्होंने कहा, "मुझे बोलना बहुत पसंद है. हम ये इंटरव्यू 6 घंटे तक कर सकते हैं, मैं थकूंगी नहीं. बोलना मेरा सबसे पसंदीदा टाइमपास है." 

इसके बाद उन्होंने स्कूल के दिनों का एक किस्सा शेयर किया, जब 'जब वी मेट' रिलीज हुई थी और कैसे उन्होंने खुद को उसमें पूरी तरह पाया. उन्होंने कहा, "मुझे याद है जब जब वी मेट आई थी, मैं 11वीं या 12वीं क्लास में थी. मेरे दोस्त सुबह का शो देखकर आए और बोले – ‘कृति, हमने तुम्हें ही स्क्रीन पर देखा. रियल लाइफ गीत.'" और ये सिलसिला रुका ही नहीं. सच बताऊं तो मैंने असल में ये डायलॉग कई बार यूज किया है – ‘आप कन्विन्स हो गए या मैं और बोलूं?' और ये जब वी मेट से पहले की बात है!"

"तो हुआ यूं कि उसी दिन मैंने दोपहर में दोस्तों के साथ फिल्म देखी, फिर रात में अपने मम्मी-पापा को लेकर दोबारा देखने गई. उस दिन मैंने जब वी मेट तीन बार देखी क्योंकि मुझे लगा कि ये किरदार बिल्कुल मेरे जैसा है."

हालांकि आज वो इस तुलना पर हंसती हैं, पर मानती हैं कि उस दौर में उनके अंदर पूरी तरह ‘गीत' वाली एनर्जी हुआ करती थी. "अब मैं थोड़ी शांत, मैच्योर और सेंसिटिव हो गई हूं... लेकिन तब मैं सच में एक तूफानी लड़की थी."

काम के मोर्चे पर कृति ने हाल ही में राणा नायडू 2 से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा है, जिसमें उन्होंने एक जटिल किरदार को बेहद दमदार और गहन अंदाज में निभाया. इस किरदार ने न केवल उनके करियर को एक नई दिशा दी है, बल्कि उन्हें खूब तारीफ भी मिल रही है.

आने वाले समय में कृति रिस्की रोमियो में नजर आएंगी, जो एक नॉयर शैली की लव स्टोरी है, जिसमें उनके साथ सनी सिंह नजर आएंगे. यह फिल्म रोमांस के अंधेरे और तीखे पहलुओं को दिखाने का वादा करती है और एक बार फिर कृति की मल्टी टैलेंट को दिखाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com