विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2018

Kingfisher Calendar 2018 में स्टनिंग लुक में दिखीं मॉडल्स, सामने आईं Photos

विजय माल्या का 'किंगफिशर कैलेंडर' फैशन इंडस्ट्री में लॉन्चिंग पैड की तरह होती है जिसमें कवर की गईं मॉडल्स सबकी नजरों में आती हैं.

Kingfisher Calendar 2018 में स्टनिंग लुक में दिखीं मॉडल्स, सामने आईं Photos
अतुल कासबेकर ने साझा की किंगफिशर कैलेंडर 2018 की तस्वीरें...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
किंगफिगर कैलेंडर 2018 की झलक
बीच पर स्टनिंग लुक में दिखीं मॉडल्स
फोटोग्राफर अतुल कासबेकर ने जारी की तस्वीरें
नई दिल्ली: दुनियाभर में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. साल 2018 के आगमन के साथ ही किंगफिशर कैलेंडर की तस्वीरें सामने आ गई हैं, जिसमें मॉडल्स अपनी अदाओं का जलवा बिखेर रही हैं. किंगफिशर कैलेंडर के मशहूर फोटोग्राफर अतुल कासबेकर ने क्रोएशिया में साल 2018 का कैलेंडर शूट किया है. इसके 16वें एडिशन में मॉडल्स बीच पर अपनी सिजनिंग अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं. अतुल कासबेकर द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों में प्रियंका मूडले, मितली रंनोरे, इशिता शर्मा स्टनिंग लुक में पोज दे रही हैं. 

OMG! रणबीर कपूर के साथ जिन कपड़ों में घूमी थीं अनुष्का शर्मा, वही पहन विराट कोहली के साथ दिखीं​

तस्वीरों में देखें, किंगफिशर कैलेंडर की झलक...
छुट्टियां तो छोड़िए जनाब, वीकडे पर भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही 'टाइगर जिंदा है'

मॉडल्स ने शूटिंग के बिहाइंड-द-सीन भी शेयर किए हैं.
 
 

A post shared by #TheCoolHunter (@atulkasbekar) on

Shah Rukh Khan's Zero: टीजर में दिखी कैटरीना कैफ की झलक, क्या आप कर पाए Notice?

हर साल की तरह इस बार भी कैलेंडर बोल्डनेस से भरा हुआ है (यहां क्लिक कर देखें तस्वीर). विजय माल्या का 'किंगफिशर कैलेंडर' फैशन इंडस्ट्री में लॉन्चिंग पैड की तरह होती है जिसमें कवर की गईं मॉडल्स सबकी नजरों में आती हैं. दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, नरगिस फखरी, लीजा हेडन, ईशा गुप्ता, सयामी खैर, पूनम पांडे ये वो मॉडल्स हैं, जिन्हें किंगफिगर के जरिए फिल्मों में ब्रेक मिला.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: