
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में पहुंचेंगे यह बाराती
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी राजस्थान के जैसलमेर में होने जा रही है. लेकिन कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की ही तरह उन्होंने भी अपनी शादी को लेकर पूरी तरह से गोपनीयता बरती है. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने शादी को लेकर अपनी तरफ से कोई जानकारी नहीं दी और मीडिया से दूरी बनाए रखी. लेकिन सोशल मीडिया पर आ रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कियारा आडवाणी के बाद जहां सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के लिए जैसलमेर पहुंच चुके हैं. वहीं बाराती भी अब शादी में शिरकत करने के लिए पहुंच रहे हैं. शादी में मुकेश अंबानी फैमिली के पहुंचने की भी खबर है.
यह भी पढ़ें
'कभी खुशी कभी गम' में 'अंजलि' की प्रैग्नेंसी से लेकर राहुल के विदेश सफर के थे सीन, VIDEO देख K3G फैंस ने कहा, 'हे भगवान...'
करण जौहर ने 'क्रिसमस ट्री' कहकर फराह खान के फैशन का उड़ाया मजाक, जवाब देते हुए डायरेक्टर बोलीं- 'यह लॉन्ड्री टैग क्या है?'
'3 इडियट्स' के सीक्वल और आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन की तस्वीर का सच आया सामने, VIDEO देख लोग बोले- 'भाई बहुत दिमाग...'
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी राजस्थान के जैसलमेर है. अब बारातियों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के खास प्रोड्यूसर करण जौहर भी शादी में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं. उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर आ गया है. यही नहीं, शाहिद कपूर पत्नी मीरा कपूर के साथ शादी में शरीक होने के लिए पहुंच गए हैं. इस तरह करण जौहर, शाहिद कपूर और मीरा कपूर शादी सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के खास मेहमान हैं.
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हो रही है. बताया जा रहा है कि कियारा आडवाणी शादी में मनीष मल्होत्रा की ड्रेस पहनेंगी. वह मनीष मल्होत्रा के साथ ही शादी मेँ शामिल होने के लिए पहुंची थीं.