Google Year Search 2023: साल खत्म होने को है और लोग नए साल की तैयारियों में जुट चुके हैं. हर साल के अंत में ‘गूगल ईयर इन सर्च (Year in search 2023) की लिस्ट जारी करता है. इसमें ये बताया जाता है कि साल भर में सबसे ज्यादा किन लोगों को गूगल सर्च इंजन पर सर्च किया गया. तो आपको बता दें कि साल 2023 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई हैं बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी. गूगल सर्च में कियारा आडवाणी का नाम टॉप पर है. इस लिस्ट में नंबर दो पर भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल का नाम रहा. तो आइए जानते हैं उन टॉप 10 लोगों के बारे में, जिन्हें इस साल सबसे ज्यादा सर्च किया गया.
साल 2023 में सबसे अधिक सर्च किए गए लोग(Google trending search 2023 Top 10 people)
1.कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी को इस साल सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किया गया. बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा कबीर सिंह फिल्म से काफी पॉपुलर हुई थीं. बता दें कि इसी साल फरवरी में उन्होंने अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी की थी जो काफी चर्चा में रही थी.
2.शुभमन गिल
गूगल सर्च में नंबर टू पर रहे भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल. इस साल शुभमन अंतरराष्ट्रीय टी20, वनडे, टेस्ट, क्रिकेट के हर रूप में अच्छा परफॉर्म किए और लोगों ने उनके खेल को काफी सराहा.
3.रचिन रविंद्र
रचिन रविंद्र न्यूजीलैंड के क्रिकेटर हैं जो भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं. रचिन ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था.
4.मोहम्मद शमी
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी गूगल सर्च इंजन पर खूब सर्च किया गया. उन्हें रिवर्स स्विंग का एक्सपर्ट माना जाता है और वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा था.
5.एल्विश यादव
एल्विश यादव दरअसल एक यूट्यूबर हैं जो गुरुग्राम में रहते हैं. उन्हें बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जीतने के लिए भी जाना जाता है. हाल ही में सांप कांड और रेव पार्टी में नाम आने पर वे काफी चर्चा में आ गए.
इनके अलावा, 6.अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, 7.ऑस्टेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल, 8.इंग्लैंड के फुटबॉलर डेविड बेकहम, 9.भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, 10.ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रेविस हेड सर्च लिस्ट में शामिल रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं