
भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ बेटी कृति यादव
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
खेसारी लाल यादव की फिल्म 'दबंग सरकार'
बेटी कृति यादव ने बोली ये बात
फिल्म को लेकर कहा ऐसा
नेहा कक्कड़ पहली बार इनके साथ उतारीं डांस फ्लोर पर, दिखाया ऐसा कारनामा कि वीडियो हो गया Viral
बता दें कि खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की बेटी कृति यादव भी भोजपुरी स्क्रीन पर अपना डेब्यू कर चुकी हैं और उसमें कृति ने निर्माता-निर्देशक को अपने अभिनय से चौंका दिया था. कृति ने उस फिल्म में भी खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की बेटी का किरदार निभाया था. तब कृति ने कहा था कि उन्हें अपने पापा से एक्टिंग की गुर सीखने को मिलते हैं और वे भविष्य में एक सफल अभिनेत्री बनना चाहती हैं. कृति की अदाकारी के सभी कायल हैं, मगर वे स्कूल की वजह से सिनेमा को कंटीन्यू नहीं कर रही हैं, क्योंकि वे पढ़ना भी खूब चाहती हैं.

मालूम हो कि यह खेसारीलाल यादव स्टारर भोजपुरी फ़िल्म 'दबंग सरकार' इस दशहरा रिलीज हो रही है. इसको लेकर फिल्म के निर्माता दीपक कुमार ने जोर-शोर से लगे हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर निर्माता दीपक कुमार और राहुल वोहरा, निर्देशक योगेश राज मिश्र, को-प्रोड्यूसर दिनेश तिवारी और प्रचारक संजय भूषण पटियाला व आनंद कृष्णा है.
देखें ट्रेलर-
मलाइका अरोड़ा ने विदेशियों के साथ किया गरबा, Video देख आ जाएगी चेहरे पर चमक
फिल्म में खेसारीलाल यादव, आकांक्षा अवस्थी ,संजय पांडेय ,समर्थ चतुर्वेदी ,विवेक सिंह ,और दीपिका त्रिपाठी के अलावा जयशंकर पांडेय,सुभाष यादव, अनूप अरोरा, विनय तिवारी, कृष्णा कुमार, अजय सिंह ,प्रदीप कुमार, आयुषी तिवारी, संदीप यादव नजर आयेंगे. लेखक मनोज पांडेय,संगीतकार धनंजय मिश्रा हैं. फिल्म के कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और अरूण राज हैं और डीओपी अमिताभ चंद्रा और रविंद्र नाथ गुरू का है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं