
बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड मूवी के बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल केजीएफ चैप्टर 2 का बोलबाला है. सुपरस्टार यश की इस फिल्म को दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही केजीएफ चैप्टर टू ने कई नए कीर्तिमान रच दिए हैं. रॉकी भाई के जलवे के आगे अब तक सारी फिल्में फीकी साबित हो रही हैं. अब फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया है. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एक हजार करोड़ का बिजनेस कर लिया है. फिल्म समीक्षक रमेश बाला ने फिल्म की इस कामयाबी पर ट्वीट किया है. रमेश बाला के ट्वीट के मुताबिक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही केजीएफ चैप्टर टू ने एक हजार करोड़ की कमाई कर डाली है. ऐसा करने वाली बाहुबली के बाद ये दूसरी मूवी है. जिसके आगे रणवीर सिंह जैसे सितारे की फिल्म जयेश भाई जोरदार भी कमाल नहीं दिखा सकी.
#KGFChapter2 has grossed ₹ 1,000 crs at the domestic India ???????? Box office..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 17, 2022
Only 2nd movie, after #Baahubali2 to achieve this rare feat..
'केजीएफ चैप्टर 2' ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर धमाल मचाया है. फिल्म ने बीते रविवार को 2.30 करोड़ की कमाई की. इसके साथ ही केजीएफ चैप्टर 2 का हिंदी कलेक्शन 425 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो चुका है. शुरूआती चार हफ्ते में ही फिल्म ने 421 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.
दुनियाभर की कमाई का आकलन करें तो फिल्म ने पांचवें हफ्ते में तकरीबन 12 सौ करोड़ की कमाई कर ली है. केजीएफ चैप्टर टू ने पहले हफ्ते दुनिया भर में 720.31 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे हफ्ते ये आंकड़ा 223.51 करोड़ तक पहुंच गया. तीसरे हफ्ते फिल्म की रफ्तार में थोड़ा ब्रेक लगना शुरू हुआ. तीसरे हफ्ते फिल्म ने 140.55 और चौथे हफ्ते 91.26 करोड़ का बिजनेस किया. पांचवे हफ्ते की शुरूआत 5.20 करोड़ से हुई. जिसके बाद 15 मई तक दुनियाभर में केजीएफ चैप्टर टू ने 11.85.17 का कारोबार कर लिया था. अब देसी बॉक्स ऑफिस में ही फिल्म एक हजार करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं