विज्ञापन

केसरी चैप्टर 2 की टीम ने अमृतसर में दी श्रद्धांजलि, फिल्म में दिखेगा जलियांवाला बाग कांड का असर

अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म केसरी चैप्टर 2 इन दिनों खूब चर्चा में है. हाल ही में फिल्म की टीम अमृतसर पहुंची, जहां उन्होंने शूटिंग और प्रमोशन से पहले कुछ समय देश की मिट्टी को नमन करने में बिताया.

केसरी चैप्टर 2 की टीम ने अमृतसर में दी श्रद्धांजलि, फिल्म में दिखेगा जलियांवाला बाग कांड का असर
अमृतसर पहुंची केसरी चैप्टर 2 की टीम
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) इन दिनों खूब चर्चा में है. हाल ही में फिल्म की टीम अमृतसर पहुंची, जहां उन्होंने शूटिंग और प्रमोशन से पहले कुछ समय देश की मिट्टी को नमन करने में बिताया. टीम ने सबसे पहले श्री हरमंदिर साहिब जाकर आशीर्वाद लिया, और फिर जलियांवाला बाग जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. फिल्म के निर्देशक करण सिंह त्यागी ने बताया कि केसरी चैप्टर 2 सिर्फ एक पीरियड फिल्म नहीं है, बल्कि ये उन अनसुनी कहानियों को सामने लाएगी जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद जन्मीं. 

फिल्म की कहानी 1919 के उस ऐतिहासिक पल के बाद की घटनाओं को दर्शाती है, जब पंजाब की धरती पर मातम था, लेकिन लोगों के दिलों में आजादी की लौ और भी तेज हो गई थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमृतसर के साथ-साथ जालंधर, लुधियाना, मोहाली और चंडीगढ़ से आए पत्रकारों की भारी मौजूदगी देखने को मिली. फिल्म की टीम ने बताया कि केसरी चैप्टर 2 में ना केवल देशभक्ति है, बल्कि उसमें मानवीय संवेदनाएं, बलिदान और साहस की भावना भी गहराई से दिखाई गई है.

फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. तकनीकी रूप से भी फिल्म बेहद मजबूत है- भव्य सेट्स, शानदार सिनेमैटोग्राफी और दमदार बैकग्राउंड स्कोर दर्शकों को उस दौर में ले जाएगा. केसरी चैप्टर 2, 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है और इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. यह फिल्म हर भारतीय के दिल को छूने वाली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com