कैटरीना कैफ और सलमान खान इन दिनों तुर्की में अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर 3' की शूटिंग कर रहे हैं. यहां से लगातार दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. व्यस्त होते हुए भी कैटरीना कैफ शूटिंग के बीच से वक्त निकालकर अपने फैन्स के लिए पोस्ट साझा करना नहीं भूल रहीं. अब कैटरीना ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जो कि लोगों द्वारा खूब पसंद की जा रही हैं. तुर्की से कैटरीना ने इन तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
कैटरीना कैफ ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन के शुरुआत में तुर्की का फ्लैग बनाते हुए लिखा है, ‘U have my heart यानी कि आपके पास मेरा दिल है'. कैटरीना अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में पर्पल और येलो कलर के फ्लोरल प्रिंट ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिख रही हैं. खुले बालों में एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. यूजर्स भी कैटरीना की फोटो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. कोई उन्हें ‘गॉर्जियस' तो कोई ‘ब्यूटीफुल' बुला रहा है. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है'. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘और आपके पास मेरा दिल है'.
कैटरीना कैफ की इस पोस्ट को अब तक 6 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. बात करें एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की तो सलमान खान के साथ टाइगर 3 उनकी अगली फिल्म है. हाल ही में कैटरीना कैफ और सलमान खान ने तुर्की के कल्चर एंड टूरिज्म मिनिस्टर से मुलाकात की थी, जिसकी भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं