
कैटरीना कैफ का होली वीडियो हुआ वायरल
होली का मौका है. इस मौके को हर सितारा अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट कर रहा है. कैटरीना कैफ का भी एक फैमिली वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके पति विक्की कौशल और ससुर श्याम कौशल होली पर भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में कैटरीना कैफ की आवाज और हंसी को सुना जा सकता है. पति और ससुर का यह डांस देखकर उनका हंस-हंसकर बुरा हाल हो रहा है. इस तरह यह वीडियो कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें
Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 7: सातवें दिन भी बनी रही 'जरा हटके जरा बचके' रफ्तार, बजट की कमाई के पहुंची इतने पास
बेहद खूबसूरत हैं सुनील दत्त और नरगिस की ये 10 तस्वीरें, 8वीं Pic देख फैंस कहेंगे- यूं ही नहीं फैंस की फेवरेट जोड़ी
अनुराग कश्यप की 22 साल की बेटी आलिया का ट्रोलर्स को जवाब, मंगेत्तर को 'ससुर के पैसों पर चल रहा है खर्चा' का मारा था लोगों ने ताना
इस वीडियो में विक्की कौशल पापा श्याम कौशल के साथ डांस कर रहे हैं. जबकि कैटरीना कैफ उनसे कहती हैं कि बेबी ऊपर देखो. वहीं बाप-बेटा झूमकर नाच रहे हैं और कैटरीना कैफ का हंसी से बुरा हाल हो रहा है. वैसे कैटरीना कैफ ने फैमिली के साथ होली सेलिब्रेशन की फोटो कल ही शेयर कर दी थी.
कैटरीना कैफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आखिरी रिलीज फिल्म भूत पुलिस थी. जो बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को लुभाने में असफल रही थी. उनका आने वाली फिल्मों में सलमान खान के साथ टाइगर 3 भी शामिल है. जिसमें एक बार फिर वह जोया अवतार में नजर आएंगी और जमकर एक्शन करेंगी. इसके अलावा वह विजय सेतुपती के साथ मैरी क्रिसमस में भी काम करेंगी.