विज्ञापन

हर फिल्म के साथ आने लगती है अफेयर की खबर, ये प्यार है या पीआर कार्तिक आर्यन?

Kartik Aaryan: हमने यहां इस ट्रेंड को अफेयर स्ट्रैटेजी नाम इसलिए दिया क्योंकि ये एक्टर जब भी किसी फिल्म से जुड़ते हैं तो फिल्म बाद में आती है एक्ट्रे के साथ इनके अफेयर की चर्चा पहले उड़ जाती है.

हर फिल्म के साथ आने लगती है अफेयर की खबर, ये प्यार है या पीआर कार्तिक आर्यन?
कार्तिक आर्यन का कैसा है ये प्यार?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में इस वक्त एक फिल्म चर्चा में है. फिल्म का नाम तो अभी तक नहीं पता लेकिन स्टार कास्ट का नाम सामने आ चुका है. स्टार कास्ट का नाम सामने आते ही इनके अफेयर की अफवाह भी उड़ने लगी है. अब अगर फिल्म के लीड एक्टर का पिछला ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो ये अफेयर स्ट्रैटेटिजी इनके लिए कोई नई बात नहीं है. हमने यहां इस ट्रेंड को अफेयर स्ट्रैटेजी नाम इसलिए दिया क्योंकि ये एक्टर जब भी किसी फिल्म से जुड़ते हैं तो फिल्म बाद में आती है एक्ट्रे के साथ इनके अफेयर की चर्चा पहले उड़ जाती है.

हमें यकीन है आप नहीं समझ पाए होंगे तो चलिए हम बता देते हैं कि यहां हम कार्तिक आर्यन की बात कर रहे हैं और कार्तिक फिलहाल अपनी आने वाली अनटाइटल्ड फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ अफेयर को लेकर खबरों में हैं. अभी तक फिल्म को लेकर भले ही कोई डिटेल ना आई हो लेकिन उनका नाम एक्ट्रेस से जोड़ा जाने लगा है. यहां तक उनकी मम्मी भी कुछ इस तरह की बातें कर रही हैं कि लोगों का शक सीधा श्रीलीला पर जा रहा है. अब जरा नजर डालते हैं कार्तिक आर्यन के पुराने रिकॉर्ड पर.

1- नुसरत भरूचा (2011)

कार्तिक आर्यन की गर्लफ्रेंड की लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है नुसरत भरूचा का. इन दोनों की केमिस्ट्री प्यार का पंचनामा में खूब पसंद की गई. इस फिल्म की चर्चा के दौरान  भी इन दोनों के साथ होने की भी खूब अफवाह उड़ी. दोनों कई मौकों पर साथ नजर आते थे. हालांकि इन्होंने हमेशा अपने रिश्ते को केवल दोस्ती और प्रोफेशनल ही बताया.

2- सारा अली खान (2019-2020)

साल 2019 में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान लव आज कल-2 में साथ नजर आए थे. इस फिल्म के दौरान सारा और कार्तिक के ऑफ स्क्रीन रोमांस की खबरों ने खूब तूल पकड़ा. करण जौहर के शो कॉफी विद करण के सातवें सीजन में इनके रिश्ते की खबरों को जड़ें मिली और आठवें सीजन में उन्होंने ब्रेकअप की हिंट थी.

3- जाह्नवी कपूर (2021)

जब दोस्ताना-2 को लेकर कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर का नाम सामने आया तो हमेशा की तरह पीछे-पीछे अफेयर की खबरें आ गईं. दोनों को गोवा में वेकेशन पर भी देखा गया. हालांकि कार्तिक ने आखिर में इस फिल्म से हाथ खींच लिए. KWK के सातवें सीजन में जाह्नवी, सारा के साथ नजर आई थीं यहां दोनों ने माना था कि ये एक कॉमन एक्स शेयर करती हैं. 

4-  अनन्या पांडे (2021)

पति पत्नी और वो की शूटिंग के दौरान कार्तिक के अफेयर की चर्चा अनन्या पांडे के साथ रही. हालांकि बहुत जल्द ही दोनों के अलग होने की खबरें भी आ गईं.

अब बताइए अगर कार्तिक आर्यन को अफेयर स्ट्रैटेजिस्ट ना कहा जाए तो क्या कहा जाए. हाल में IIFA नोरा फतेही ने भी कार्तिक की डेटिंग लाइफ पर कमेंट कर दिया. IIFA में करण जौहर ने नोरा से पूछा कि उन्हें क्या लगता है कि कार्तिक के साथ बेस्ट मैच कौन होगा? इस पर नोरा ने कहा, क्या इंडस्ट्री में कोई ऐसा है जिसे आपने डेट नहीं किया है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: