कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है. ऐसा पठान की कामयाबी को देखते हुए किया गया है. अब कार्तिक आर्यन की फिल्म 17 फरवरी को रिलीज होगी. पहले इसे 10 फरवरी को रिलीज होना था. इस तरह पठान के लिए रास्ता साफ करते हुए शहजादा के निर्माताओं ने यह सयाना कदम उठाया है. शहजादा फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन हैं जबकि फिल्म को रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है. इस तरह पठान की सूनामी आने वाली कई फिल्मों की रिलीज पर असर डाल सकती है. फिल्म के निर्माताओं ने यह कदम शाहरुख खान और पठान को सम्मान दिखाते हुए उठाया है.
#BreakingNews… #Shehzada shifts to a new date… Will now arrive one week late, on 17 Feb 2023… This #KartikAaryan - #KritiSanon starrer is directed by #RohitDhawan. pic.twitter.com/Lnwdr4NJUM
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 30, 2023
इस तरह कार्तिक आर्यन के फैन्स को उनकी इस फिल्म को देखने के लिए एक हफ्ते और इंतजार करना पडे़गा. शहजादा 2020 की तेलुगु फिल्म अला वैकुंठप्रेमलू की हिंदी रीमेक है, जिसमें एक्टर अल्लू अर्जुन लीड रोल में थे. शहजादा में कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर भी हैं.
बता दें कि पठान 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन हो चुके हैं और इसने अब तक लगभग 550 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. यह फिल्म की दुनियाभर में कमाई का आंकड़ा है. हालांकि फिल्म ने भारत में पांच दिन में 271 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. शाहरुख खान की पठान को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं. बताया जाता है कि फिल्म को लगभग 250 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं