बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की लगातार हिट फिल्में फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा रही हैं. इन दिनों कार्तिक अपनी फिल्म शहजादा को लेकर चर्चा में हैं. जहां बीते दिनों एक्टर ने शहजादा फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लगने की फोटो फैंस के साथ शेयर की थी तो वहीं अब अपनी अपकमिंग फिल्म शहजादा के ट्रेलर रिलीज से कुछ देर पहले एक्टर ने एक फोटो शेयर की है, जिस पर फैंस का मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं कार्तिक का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कार्तिक ने शेयर किया पोस्ट
कुछ ही देर में फिल्म शहजादा का ट्रेलर रिलीज होने वाला है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर काफी वीडियो और फोटो वायरल हो रही है. वहीं अपनी फिल्म की कामयाबी के लिए एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह भगवान के सामने फिल्म और ट्रेलर की कामयाबी के लिए दुआ मांगते नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, गणपति बप्पा मोरया. आज शहजादा का ट्रेलर रिलीज हो रहा है. कार्तिके के पोस्ट शेयर करते ही फैंस और सेलेब्स रिएक्शन भी आ गया है.
फैंस ने दिया ये रिएक्शन
कार्तिक के दुआ मांगते हुए फोटो शेयर करते ही सेलेब्स ने जहां हार्ट इमोजी शेयर करके एक्टर को बधाई दी तो वहीं फैंस ने अपनी एक्साइटमेंट शेयर की है. एक फैन ने लिखा, ट्रेलर की घोषणा के बाद से इसका बेसब्री से इंतजार है. चिंता न करें यह आपके सभी रिकॉर्ड तोड़ देगा. दूसरे फैन ने लिखा, अब तुम्हें कार्तिक बोलें या शहजादा? वहीं तीसरे फैन ने फिल्म का ट्रेलर का समय एक्टर से पूछा है. इसके अलावा कई लोग हार्ट इमोजी शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन को ट्रेलर के हिट होने की कामना कर रहे हैं.
बता दें, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शहजादा के ट्रेलर रिलीज होने से पहले कई जगहों पर ढोल नगाड़े बजते हुए दिख रहे हैं. वहीं फिल्म की बात करें तो कार्तिक आर्यन के अलावा एक्ट्रेस कृति सेनन, मनीषा कोइराला और परेश रावल जैसे दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं