
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) फिल्म 'लव आज कल 2' (Love Aaj Kal 2) में नजर आएंगे. हाल ही में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) का एक कथित किसिंग वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. अब इस पर कार्तिक आर्यन ने सफाई दी है. उन्होंने बॉलीवुडलाइफ से बातचीच करते हुए कहा, "मैं इम्तियाज सर की अगली फिल्म कर रहा हूं. और इसके बारे में फिल्म के मेकर्स अच्छे से बता पाएंगे." वीडियो के बारे में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने कहा कि क्या सच में वो मैं और सारा ही थे? कार्तिक आर्यन और सारा अली खान साल 2009 में आई फिल्म लव आज कल में नजर आएंगे. इस बात पर कुछ दिन पहले ही मुहर लग गई है.
सपना चौधरी के डांस ने फिर मचाया तहलका, बार-बार देखा जा रहा Video
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' (Coffe With Karan) में यह कहा था कि वो कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को डेट करना चाहती हैं. सारा अली खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म के दो हफ्ते बाद ही उनकी दूसरी फिल्म रणवीर सिंह के अपोजिट 'सिंबा' रिलीज हुई थी. इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया. 'लव आज कल 2' सारा अली खान की तीसरी फिल्म होगी.
वहीं, कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई. हाल ही में उनकी 'लुका छुपी' फिल्म रिलीज हुई है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. इम्तियाज अली के साथ काम करने के संबंध में उन्होंने कहा था कि मैं हमेशा से चाहता था कि उनके साथ काम करूं. मैं बहुत खुश हूं कि उनके साथ काम करने का मौका मिला.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं