विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2020

कार्तिक आर्यन ने रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का बताया देसी नुस्खा, Koki Poochega का वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के चैट शो में आया नया मेहमान, इम्युनिटी बढ़ाने के बताए घरेलू उपाय.

कार्तिक आर्यन ने रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का बताया देसी नुस्खा, Koki Poochega का वीडियो हुआ वायरल
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के शो 'कोकी पूछेगा (Koki Poochega)' का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का यूट्यूब चैट शो 'कोकी पूछेगा' को बहुत अच्छी लोकप्रियता हासिल हो रही है. 'कोकी पूछेगा' के पहले एपिसोड में कार्तिक ने कोविड-19 (Covid 19) सरवाइवर सुमिति सिंह से बात की थी तो दूसरे एपिसोड में, उन्होंने गुजरात की एक डॉक्टर मीमांसा बुच का इंटरव्यू अपने हंसमुख अंदाज में लिया था. तो वही तीसरे एपिसोड में, कार्तिक मध्य प्रदेश की पुलिसकर्मी मधुरवीना से बातचीत करते हुए नजर आए थे. वहीं, चौथे एपिसोड में एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan Video) प्रसिद्ध फिटनेस और लाइफस्टाइल कोच ल्यूक कॉउटिन्हो (Luke Coutinho) से बातचीत करेंगे.

ल्यूक अपने वीडियो से लाखों लोगों को फिटनेस प्रेरणा देते हैं. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपने हिट-शो 'कोकी पूछेगा (Koki Poochega)' के नए एपिसोड में, ल्यूक के साथ एक मजेदार बातचीत करते हुए दिखाई देंगे. कार्तिक ने कल एक टीजर वीडियो साझा किया जिसमें वे ल्यूक के साथ सवाल जवाब करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में कार्तिक ल्यूक से सवाल पूछते है, भारतीय किचन में रोगप्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के लिए ऐसा क्या है? इस पर ल्यूक जवाब देते है गरम मसाला , इस बात पर दोनों भी हंसते है और कार्तिक हंसते हुए कहते है कि 'गरम मसाला' उनकी पसंदीदा फिल्म भी है, इस पर ल्यूक कहते है अब खाने में भी इसे थोड़ा इस्तेमाल कर ले.

कार्तिक (Kartik Aaryan) घर मे रहते हुए भी काफी व्यस्त हैं, वे दिलो जान से जागरूकता फैलाने में लगे हैंं और इसके लिए उन्होंने "कोकी पूछेगा" यह सीरीज यूट्यूब पर बनाई है , इस सीरीज के तहत वे कोरोना फाइटर्स के इंटरव्यू ले रहे है. इस वैश्विक महामारी के प्रति कार्तिक लगातार लोगों में जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं. #CoronaStopKaroNa मोनोलॉग से लेकर उनके रैप तक के जागरूकता अभियान की तारीफ पीएम मोदी भी कर चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com