विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2022

डेविड धवन की बर्थडे पार्टी में कार्तिक आर्यन और वरुण धवन ने जमाया रंग, सामने आया जबरदस्त डांस VIDEO

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर, सतीश कौशिक, शक्ति कपूर से लेकर बेटे वरुण धवन, यंग एक्टर कार्तिक आर्यन और राजपाल यादव भी शामिल हुए. पार्टी के दौरान के एक वीडियो में वरुण और कार्तिक एक साथ जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं.

डेविड धवन की बर्थडे पार्टी में कार्तिक आर्यन और वरुण धवन ने जमाया रंग, सामने आया जबरदस्त डांस VIDEO
फैंस को पसंद आ रही कार्तिक आर्यन और वरुण धवन की केमिस्ट्री
नई दिल्ली:

बॉलीवुड फिल्ममेकर डेविड धवन ने हाल में अपना 71वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए. दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर, सतीश कौशिक, शक्ति कपूर से लेकर बेटे वरुण धवन, यंग एक्टर कार्तिक आर्यन और राजपाल यादव भी शामिल हुए. पार्टी के दौरान के एक वीडियो में वरुण और कार्तिक एक साथ जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं.

दोनों यंग सितारों ने किया जबरदस्त डांस
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में युवा दिलों की धड़कन कार्तिक आर्यन और वरुण धवन एक साथ जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं. दोनों एक दूसरे के स्टेप्स बिल्कुल मैच करते दिख रहे हैं. इस दौरान वरुण व्हाइट कलर की टी शर्ट के साथ ब्लू डेनिम में नजर आ रहे हैं. वहीं कार्तिक ब्लू टी शर्ट के साथ ब्राउन कलर की जैकेट पहने बेहद कूल दिख रहे हैं. वीडियो में इन दोनों यंग सितारों को एक साथ देख फैंस इन्हें अब फिल्म में भी एक दूसरे के साथ देखने का इंतजार कर रहे हैं. डांस वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त नजर आ रही है.

हाथ पकड़ कर कार्तिक और सारा को साथ लाए वरुण
वरुण धवन और कार्तिक आर्यन इंडस्ट्री के ऐसे दोस्त हैं जिन्हें अक्सर इवेंट्स में भी साथ देखा जाता है. हाल में एक इवेंट के दौरान जब सारा अली खान और कार्तिक आर्यन एक दूसरे को देख कर इग्नोर दिखे तो वरुण धवन ने ही इन दोनों का हाथ पकड़ कर एक साथ खड़ा किया, जिसके बाद दोनों ने तस्वीरों के लिए पोज दिया. वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वरुण को फिल्म जुग जुग जियो में कियारा आडवाणी के साथ देखा गया तो वहीं कार्तिक आर्यन की हालिया फिल्म भूल भुलैया 2 में भी उनकी जोड़ी कियारा के साथ नजर आई. कार्तिक की ये फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई.


 

VIDEO:जन्माष्टमी 2022 : श्रद्धा कपूर 'दही हांडी' उत्सव में नृत्य करती नजर आईं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Varun Dhawan, Kartik Aryan, वरुण कार्तिक डांस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com