विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2023

शादी के बाद डांवाडोल रहा इन एक्ट्रेसेस का करियर, लाख कोशिशें की पर पटरी पर नहीं लौटी करियर की गाड़ी

शादी के बाद जहां कुछ एक्ट्रेसेस का करियर ग्राफ आसमान छूने लगा तो वहीं कुछ ऐसी भी रहीं जिनका मामला डामाडोल रहा. आज हम आपको ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं.

शादी के बाद डांवाडोल रहा इन एक्ट्रेसेस का करियर, लाख कोशिशें की पर पटरी पर नहीं लौटी करियर की गाड़ी
ये एक्ट्रेसेस शादी के बाद हुई फ्लॉप
नई दिल्ली:

एक दौर था जब हीरोइनों की शादी होना उनके करियर पर द एंड का टैग लग जाना माना जाता था. लेकिन अब समय के साथ ये सोच बदल चुकी है. अभिनेत्रियां अब शादी के बाद भी फिल्मी पर्दे पर जम कर काम कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा तो शादी के बाद देश से लेकर विदेश तक में लाइम लाइट बटोरती हैं. दीपिका पादुकोण भी शादी के बाद पूरी तरह से अपने करियर पर फोक्स्ड हैं. आलिया भट्ट तो बहुत जल्द 'रानी' बनकर फिर बॉलीवुड पर राज करने की तैयारी कर रही हैं. जबकि वो एक बच्ची की मम्मी भी बन चुकी हैं. लेकिन बहुत सी ऐसी हीरोइन्स हैं, जो शादी के बाद बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल नहीं दिखा पाईं जिसकी उनसे उम्मीद थी.

कैटरीना कैफ

uu8gbv3

कैटरीना कैफ की पॉपुलैरिटी के बारे में कुछ कहने की जरूरत नहीं है. कैटरीना कैफ ने फिल्म इंडस्ट्री के हर बड़े सितारे के साथ फिल्म की है और ब्लॉकबस्टर मूवीज दी हैं. लेकिन शादी के बाद उनकी फिल्म कब आई कब गई पता ही नहीं चला. अब जल्द ही टाइगर थ्री रिलीज होने वाली है, जो कैटरीना कैफ के करियर का फैसला करेगी. शादी के बाद एक्ट्रेस की फिल्म 'फोन भूत' फ्लॉप रही थी.

करीना कपूर

7p6lvv1

करीना कपूर का करियर काफी लंबा रहा है. और, ढेरों हिट फिल्में उनके नाम दर्ज है. शादी के बाद भी ये सिलसिला जारी रहा. शादी के बाद वो बजरंगी भाईजान, वीरे दी वेडिंग, गुड न्यूज जैसी हिट फिल्मों में दिखीं. लेकिन बीते कुछ सालों से उनका करियर डामाडोल चल रहा है.

ऐश्वर्या राय

1n20lue8

ऐश्वर्या राय ने भी शादी के बाद काम करना जारी रखा. एथिरन यानी कि रोबोट और जोधा अकबर जैसी फिल्मों ने अच्छा काम भी किया. लेकिन इसके बाद उनके करियर पर ग्रहण लग गया. जज्बा के जरिए उन्होंने कमबैक की कोशिश भी की लेकिन हिंदी सिनेमा में उनका जादू नहीं चला.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Actresses Flop After Marriage, Bollywood Actrsses Who Got Flop Tag After Marraige, Flop Bollywood Actresses After Marriage, Actresses Who Got Flop After Marriage, Rani Mukerji, Aishwarya Rai, Anushka Sharma, Katrina Kaif, Kareena Kapoor, शादी के बाद फ्लॉप हुईं अभिनेत्रियां, अभिनेत्रियां जो शादी के बाद हुईं फ्लॉप, Bollywood Flop Actresses
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com