विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2022

करीना कपूर की कार से पैपराजी को लगी चोट तो एक्ट्रेस ने यूं दिया रिएक्शन 

करीना कपूर खान की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें उनकी गाड़ी से एक पैपराजी के पैर में चोट लग गई है. तभी करीना ड्राइवर को चिल्लाती हुई दिख रही हैं, पीछे जा यार.

मलाइका के घर के आगे करीना

नई दिल्ली:

करीना कपूर खान की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें उनकी गाड़ी से एक पैपराजी के पैर में चोट लग गई है. तभी करीना ड्राइवर को चिल्लाती हुई दिख रही हैं, पीछे जा यार. करीना कपूर हाल ही में अपनी दोस्त मलाइका अरोड़ा को देखने के लिए उनके घर पहुंचीं, तभी उनके पीछे कुछ पैपराजी भी पहुंच गए. तभी करीना का गाड़ी से   पैपराजी को चोट लग जाता है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि करीना कपूर जैसे ही मलाइका के घर से निकलती है और ड्राइवर कार लेकर उन्हें लेने आता है, तभी एक्सीडेंट होता है.

करीना के गेट तक आते ही पैपराजी की भीड़ भी गाड़ी को घेर लेती है, तभी एक पैपराजी का पैर गाड़ी के नीचे आ जाता है. करीना जैसे ही देखती हैं, जोर से चिल्ला कर और इशारा करके ड्राइवर से गाड़ी पीछे लेने के लिए कहती हैं. करीना के इस केयरिंग नेचर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में करीना चोट लगने के बाद हाल पूछती दिख रही हैं. करीना कपूर लूज टीशर्ट और लोवर के साथ शूज और चश्मा  पहने नजर आ रही हैं. 

बता दें कि मलाइका का हाल ही में एक्सीडेंट हो गया, जब वह पुणे फैशन शो से लौट रही  थीं. मलाइका को उनके घर पर देखने उनके दोस्त पहुंचे, जिनमें करीना भी शामिल थीं. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर ने नेटफ्लिक्स की फिल्म कर रही हैं, जिसे सुजॉय घोष ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में करीना के साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा लीड रोल में हैं. इसके अलावा करीना आमिर खान के अपोजिट फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा' दिखेंगी. ‘लाल सिंह चड्ढा' अगले महीने यानी 14 अप्रैल को रिलीज होगी. 

ये भी देखें: वेकेशन से वापस लौटे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल, एयरपोर्ट पर दिखा खास अंदाज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com