विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2022

करीना कपूर की न्यूट्रिशनिस्ट ऋजुता दिवेकर ने दीवाली पर दिए टिप्स, बोलीं- मिठाई को विलेन न समझें

करीना कपूर को हमेशा अपनी फिटनेस के लिए पहचाना जाता है. उनको फिट रखने में न्यूटिशनिस्ट रुजुता दिवेकर का खास हाथ रहा है. बेशक करीना कपूर को फिटनेस टिप्स देने वाली रुजुता दिवेकर ने दीवाली पर फैन्स को भी शानदार टिप्स दिए हैं.

करीना कपूर की न्यूट्रिशनिस्ट ऋजुता दिवेकर ने दीवाली पर दिए टिप्स, बोलीं- मिठाई को विलेन न समझें
सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर के दीवाली टिप्स
नई दिल्ली:

बात अगर त्योहारों के मौसम की हो तो सेहतमंद खाने की आदतें और डाइट को लेकर बनाए गए सभी प्लान हवा हो जाते हैं. लेकिन ऐसे मौकों पर अनुभवी लोगों का अनुभव बहुत काम आता है. तभी तो करीना कपूर को हमेशा अपनी फिटनेस के लिए पहचाना जाता है. उनको फिट रखने में न्यूटिशनिस्ट रुजुता दिवेकर का खास हाथ रहा है. बेशक करीना कपूर को फिटनेस टिप्स देने वाली रुजुता दिवेकर ने दीवाली पर फैन्स को भी शानदार टिप्स दिए हैं. ऑडिबल ने सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर की ऑडिबल डॉट इन पर उपलब्ध ऑडियोबुक 'ईटिंग इन द एज ऑफ डाइटिंग' से कुछ टिप्स पेश किए हैं. 

रुजुता दिवेकर ने मिठाइयों के डर के विकल्प, उनकी अच्छाई के बारे में सीखने और खुद को बुनियादी बातों के बारे में अहम जानकारी दी है. उन्होंने कहा है, ‘घी, अधिकांश मिठाई के सबसे बड़े घटकों में से एक, आंतों को अच्छे आकार में रखने में मदद करता है और दीवाली के दौरान अधिक खाने के भार को लेने के लिए तैयार होता है. यह एक आवश्यक वसा है और मौसम में बदलाव के साथ हड्डियों, त्वचा और इम्युनिटी सिस्टम की रक्षा करते हुए वसा में घुलनशील विटामिन जैसे ए डी ई, और के को आत्मसात करने में मदद करता है. चीनी या गुड़ को मेवा, घी, बेसिन, आटा या गोंद या सूजी के साथ मिलाने पर उपचारात्मक होता है, जो सभी पोषक तत्वों से भरपूर और स्वादिष्ट होते हैं. पैकेज्ड मिठाइयों से बचें क्योंकि वे अक्सर निम्न श्रेणी की वेरायटी होती हैं. घर की मिठाई खाओ.' 

रुजुता दिवेककर आगे कहती हैं, ‘दीवाली के दौरान घर की बनी मिठाई खाने से आपको कोई परेशानी नहीं होगी. ब्लड शुगर रेगुलेशन में वास्तविक गेम चेंजर वास्तव में आखिरी रात का खाना है इसलिए उस पर नजर रखें.'

Namak Halal का 12 मिनट लंबा गाना जिसने उड़ाए किशोर कुमार के होश

  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com