विज्ञापन
This Article is From May 20, 2021

करीना कपूर ने दी 'कोविड विडोज हेल्प' अभियान की जानकारी, बोलीं- वे कितने दर्द से गुजर रही हैं

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कोविड-19 की वजह से जान गंवा चुके लोगों की विधवाओं की मदद के लिए शुरू हुए एक अभियान के बारे में बताया है.

करीना कपूर ने दी 'कोविड विडोज हेल्प' अभियान की जानकारी, बोलीं- वे कितने दर्द से गुजर रही हैं
करीना कपूर (Kareena Kapoor) फोटो
नई दिल्ली:

कोरोना महामारी के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर (Kareena Kapoor) को इससे संबंधित अलग-अलग मुद्दों जैसे कि डबल मास्क लगाने के फायदे, घर में रहने से लाभ और बच्चों को कोविड-19 से कैसे बचाएं, इन पर अपनी राय रखते हुए देखा जा रहा है. इसी क्रम में करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक ऐसे अभियान के बारे में जागरूकता फैलाने की कोशिश की है, जिसमें उन महिलाओं की मदद की जा रही है, जिन्होंने कोविड-19 की वजह से अपने पार्टनर को खो दिया है.

इस अभियान का नाम ‘कोविड विडोज हेल्प' है और इसका संचालन covidwidows.in के जरिये हो रहा है. यहां कोरोना के कारण जान की बाजी हार गए कर्मियों की विधवाओं को उनकी जानकारी, उनके सामर्थ्य और उनके कौशल के आधार पर नौकरियां दिलाने में मदद की जा रही है. ऐसी महिलाओं की काउंसलिंग भी की जा रही है. साथ ही अन्य जरूरी मदद भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

कोरोना महामारी की वजह से बहुत से लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है. करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कोविड विधवाओं की मदद की अपील करते हुए यह लिखा है कि वे कितने दर्द से गुजर रही हैं, इसका तो हम थोड़ा भी अंदाजा नहीं लगा सकते, लेकिन एक बार फिर से अपनी जिंदगी शुरू करने में हम उनकी मदद जरूर कर सकते हैं.

j98nakao

करीना कपूर (Kareena Kapoor Covid Widows Help) ने अपने फैंस और फॉलोअर्स से भी इस बारे में जानकारी फैलाने की अपील की. उन्होंने लिखा कि जितना ज्यादा हो सके, यह जानकारी उन लोगों तक पहुंचाएं, जिन्हें मदद की जरूरत है. गौरतलब है कि कोविड विधवाओं को नौकरी देने के लिए कई शीर्ष कंपनियों ने सहमति जताई है. अभियान के अंतर्गत इन विधवाओं को इनकी क्षमता के मुताबिक सही कंपनियों को तलाशने में मदद पहुंचाई जा रही है. इससे वे अपने परिवार की देखरेख आसानी से कर पाएंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com