
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह वाकई एक डीवा हैं. दुबई में एक इवेंट में शामिल होने पहुंची एक्ट्रेस ने फिल्म 'रा.वन' (2011) के अपने हिट ट्रैक 'छम्मक छल्लो' पर जमकर ठुमके लगाए. इस एनर्जेटिक ट्रैक पर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो गया है. दुबई में मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के 65वें स्टोर लॉन्च में शिरकत करने पहुंची एक्ट्रेस ने झिलमिलाती हुई शाइनिंग वाली साड़ी पहनी थी. इस ग्रैंड इवेंट के सभी वीडियो और तस्वीरों के बीच, एक्ट्रेस के डांस की एक क्लिप ने सभी का ध्यान खींचा. करीना ने स्टेज पर थिरकते हुए मशहूर स्टेप्स को रीक्रिएट किया.
'रा.वन' में करीना शाहरुख खान और अर्जुन रामपाल के साथ नजर आईं. इसे अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया था. इस बीच, काम के मामले में करीना को आखिरी बार 'सिंघम अगेन' में देखा गया था. इसमें उनके साथ अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और जैकी श्रॉफ भी थे. पिछले साल वह हंसल मेहता की 'द बकिंघम मर्डर्स' में भी नजर आई थीं.
so kareena just saved my day by dancing chammak challo 😭 pic.twitter.com/wlDpYWsfOF
— letícia (@itsmeletii) April 12, 2025
फिलहाल करीना ने किसी प्रोजेक्ट को लेकर कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. बेबो के फैन्स को इंतजार है कि वो भी अपने असली रंग में लौटें और एक ऐसी मसाला एंटरटेनर लेकर आए जिससे बॉलीवुड के भी कुछ पाप धुल जाएं. पिछले कुछ समय से चलती आ रही मंदी से तो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर सवालिया निशान उठने लगे हैं. हाल में आई जनवरी से लेकर अब तक केवल विक्की कौशल की छावा ही फिलहाल हिट कैटेगिरी में शामिल हो पाई है. सिकंदर ने 108 करोड़ की कलेक्शन की है और अब थोड़ी उम्मीद सनी देओल की जाट से है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं