विज्ञापन
This Article is From May 26, 2024

इस एक्ट्रेस के प्यार में दीवाने थे करण जौहर, टीवी पर कर चुके हैं प्यार का इजहार

खुद को एक अनसूटेबल बॉय मान चुके करण जौहर ने कभी खुद या अपनी पर्सनल लाइफ को लोगों से छुपाने की कोशिश नहीं की. वो जैसे हैं वैसे ही सबको नजर आते रहे हैं. फिर चाहें वो अपनी पर्सनल पसंद हो या लव लाइफ की बात हो.

इस एक्ट्रेस के प्यार में दीवाने थे करण जौहर, टीवी पर कर चुके हैं प्यार का इजहार
सुपरस्टार की पत्नी बन चुकी इस एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे करण जौहर
नई दिल्ली:

करण जौहर की धाक पूरे बॉलीवुड पर जमी हुई है. वो एक सक्सेसफुल प्रोड्यूसर हैं, डायरेक्टर के रूप में भी अपने हुनर का लोहा मनवा चुके हैं. एक अच्छे एंटरटेनर होने के साथ साथ वो स्टार किड्स को लॉन्च करने के लिए भी फेमस हैं. अपनी फिल्मों को लेकर तो करण जौहर सुर्खियों में रहते ही हैं अपनी रियल लाइफ को लेकर भी वो काफी लाइमलाइट बटोरते हैं. खुद को एक अनसूटेबल बॉय मान चुके करण जौहर ने कभी खुद या अपनी पर्सनल लाइफ को लोगों से छुपाने की कोशिश नहीं की. वो जैसे हैं वैसे ही सबको नजर आते रहे हैं. फिर चाहें वो अपनी पर्सनल पसंद हो या लव लाइफ की बात हो.

इस एक्ट्रेस से था प्यार

करण जौहर का लव इंटरेस्ट हमेशा से ही लोगों के बीच डिस्कशन का प्वाइंट रहा है. खुद करण जौहर भी अपने लव इंटरेस्ट या फिजिकल इंटरेस्ट को लेकर इशारों इशारों में बहुत कुछ कह जाते हैं. उनका लव इंटरेस्ट जो भी हो. असल में करण जौहर ने अपनी लाइफ बहुत दिल से प्यार किया है. और, ये एक्ट्रेस कोई और नहीं ट्विंकल खन्ना हैं. जो अब अक्षय कुमार की वाइफ हैं. ट्विंकल खन्ना की किताब मिसेज फनीबोन्स की लॉन्चिंग के समय करण जौहर ने अपने प्यार का खुलासा किया था.

इन्हें बताया हमसफर

करण जौहर सिंगल है, इसके बाद भी दो बच्चों के पिता बन चुके हैं. एक इंटरव्यू में करण जौहर लाइफ पार्टनर के बारे में भी खुलकर बात कर चुके हैं और बता चुके हैं कि उनके लाइफ पार्टनर यानी कि हमसफर कौन हैं. करण जौहर के मुताबिक उनकी मम्मी और उनके दोनों बच्चे ही उनके असल लाइफ पार्टनर हैं. जिनके साथ उनकी जिंदगी खुशी खुशी बीत रही है. इसके अलावा वो अपने बेडरूम में हमेशा शाहरुख खान और गौरी की तस्वीर रखते हैं. उनका मानना है कि दोनों की एंडोरेबल तस्वीर उन्हें स्ट्रेंथ देती है.

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com