विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2025

सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रैंप पर दिखे करण जौहरा के स्लिम लुक ने फैंस को किया हैरान, देखें वीडियो

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ डायरेक्टर करण जौहर के स्लिम लुक का एक वीडियो सामने आया है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रैंप पर दिखे करण जौहरा के स्लिम लुक ने फैंस को किया हैरान, देखें वीडियो
करण जौहर के रैंप पर स्लिम लुक ने खींचा ध्यान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में एक ज्वैलरी फैशन शो इवेंट में हिस्सा लिया. जहां उनके साथ किल फेम एक्टर लक्ष्य और मिस इंडिया वर्ल्ड 2025 सिनी शेट्टी भी नजर आए. लेकिन जिस शख्स ने फैंस का ध्यान खींचा वह थे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर. दरअसल, एजियो लक्स वीकेंड में त्यानी ज्वैलरी के 'गिल्डेड ऑवर' शोकेस के लिए रैंप पर उतरे करण के स्लिम लुक ने सबका ध्यान खींचा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही इंस्टाग्राम यूजर्स ने भी रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. 

सामने आए वीडियो में करण जौहर ने फैशन शो में सफेद रंग के आउटफिट में रैंप वॉक किया. उन्होंने एक पर्ल वाइट कलर की सिल्क शर्ट पहनी थी, जिसके ऊपरी बटन खुले हुए थे, ताकि एक स्लिम लुक में ज्वैलरी दिखे. इसके साथ लंबी, कंफर्ट फिटिंग और चौड़ी कॉलर वाली नेकलाइन के साथ स्ट्रेट-लेग फिटिंग वाली मिड-राइज़ पैंट में करण जौहर काफी हैंडसम लग रहे थे. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो दो साल में यानी 2022 से 2024 के बीच धर्मा प्रोडक्शन ने 10 फिल्में प्रोड्यूस की, जिसमें से केवल 1 हिट, चार एवरेज, एक बिलो एवरेज, दो फ्लॉप और दो डिजास्टर साबित हुई. लिस्ट में पहले नंबर पर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, जिसने 160 करोड़ के बजट में 355.61 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com