विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2023

विदेश में महल खरीदने निकली कपिल शर्मा की 'दादी', लेकिन कम पड़ गए 3750 रुपये...जानें क्या है माजरा

अली असगर भी ह्यूमर और अपनी हाजिर जवाबी के लिए कॉमेडी की दुनिया में तारीफें बटोरते रहे हैं. उनके मजाकिया अंदाज ने ही उन्हें लोगों का फेवरेट बना दिया. उनकी शौहरत देखकर तो यही लगता है कि अली असगर भी करोड़ों में खेलते होंगे.

विदेश में महल खरीदने निकली कपिल शर्मा की 'दादी', लेकिन कम पड़ गए 3750 रुपये...जानें क्या है माजरा
विदेश में महल खरीदने निकली थी कपिल शर्मा की दादी लेकिन कम पड़ गए पैसे
नई दिल्ली:

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में दादी का किरदार निभाने वाले अली असगर तो आपको याद ही होंगे.  अली असगर भी ह्यूमर और अपनी हाजिर जवाबी के लिए कॉमेडी की दुनिया में तारीफें बटोरते रहे हैं. उनके मजाकिया अंदाज ने ही उन्हें लोगों का फेवरेट बना दिया. उनकी शौहरत देखकर तो यही लगता है कि अली असगर भी करोड़ों में खेलते होंगे और अच्छी खासी मिल्कियत के मालिक भी होंगे. पर, आपको ये जानकर ताज्जुब होगा कि अली असगर एक महलनुमा आलीशान घर सिर्फ इसलिए नहीं खरीद सके क्योंकि उनके पास 3750 रुपये कम पड़ गए.

ये महल खरीदने निकले थे अली असगर

अली असगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी ही एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उनके पीछे एक बेहद आलीशान और विंटेज लुक वाला महल नजर आ रहा है. इस महल की डिजाइन और बनावट देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये किसी यूरोपियन कंट्री में स्थित महल या कोई पुरानी इमारत है. जिसकी तस्वीर शेयर करते हुए अली असगर ने लिखा है कि मेरे पास 3750 रुपये कम पड़ गए नहीं तो खरीद लेता. दरअसल अली असगर ने भी अपनी ये खूबसूरत तस्वीर मजाकिया कमेंट के साथ ही पेश की है. जो एक बार फिर उनके शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर को जाहिर कर रहा है.

उधार ले लेते

अली असगर के इस मजेदार कमेंट को पढ़ कर फैन्स भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि पैसे कम पड़ गए थे तो उधार ले लेते. एक फैन ने कमेंट किया कि अभी अभी इतने ही रु. मिले हैं. आप ले लो उसके बाद घर का आधा हिस्सा आपका, आधा मेरा. एक यूजर ने कमेंट किया कि सर पैसे चाहें अभी ले लो पर इस घर में एक कमरा मुझे दे देना. एक यूजर ने ये भी लिखा कि अब भी कपिल के शो में काम  कर रहे होते तो रुपये कम नहीं पड़ते.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com