विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2017

कपिल शर्मा की हो गई वापसी, आते ही बन गए 'फिरंगी'

कपिल शर्मा अभी छोटे परदे पर नजर नहीं आएंगे लेकिन उन्होंने बड़े परदे पर अपनी दस्तक की झलक पेश की है.

कपिल शर्मा की हो गई वापसी, आते ही बन गए 'फिरंगी'
कपिल शर्मा की फिल्म आ रही है फिरंगी
नई दिल्ली: लंबे समय से छोटे परदे से नदारद कपिल शर्मा ने धमाकेदार वापसी की है. बेशक कपिल शर्मा अभी छोटे परदे पर नजर नहीं आएंगे लेकिन बड़े परदे पर वे कब आगाज करेंगे और कैसे इसका झलक आ गई है. उनकी फिरंगी फिल्म का लोगो रिलीज हो गया है. फिल्म की रिलीज डेट पहले ही मुकर्रर हो चुकी है. कपिल शर्मा की फिल्म ‘फिरंगी’ 10 नवंबर को रिलीज होगी. ‘फिरंगी’ पीरियड ड्रामा फिल्म है. ‘फिरंगी’ 1920 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म को राजीव ढींगरा डायरेक्ट कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ेंः Secret Superstar: किसी ने माना रंगीला कोई बोला बदतमीज, जानें कैसे शक्ति कुमार बने आमिर खान

फिरंगी में कपिल शर्मा के अलावा इशिता दत्त, मोनिका गिल और इनामुलहक भी नजर आएंगे. दिलचस्प यह कि कपिल शर्मा इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं. तीन दिन पहले कपिल शर्मा ने ट्वीट किया था कि दो साल हो गए हैं छोटे बजट की बड़ी कमाई करने वाली किस किस को प्यार करूं को...इस बार बजट भी बड़ा है और बड़ी कमाई की भी उम्मीद करते हैं. कपिल शर्मा ने बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ का तीसरी सीजन जीता था.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: