
नए साल का आगाज हो चुका है और इसके साथ ही शुरू हो गया है बधाइयों का सिलसिला. एक तरफ आप अपने व्हाट्सऐप पर बिजी होंगे तो दूसरी तरफ फिल्म स्टार्स भी बिजी शेड्यूल से टाइम निकाल कर फैन्स को विश करने का ये मौका नहीं छोड़ रहे. सोशल मीडिया पर हर तरफ सेलेब्स की अलग-अलग तस्वीरें और बधाई वाले मैसेज हैं. फीलिंग तो वही है लेकिन अंदाज सबका अलग. अब कंगना को ही लीजिए. कंगना रनौत ने ट्विटर पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा, हैप्पी न्यू ईयर टीम. कंगना ने यहां जो तस्वीरें शेयर कीं उनसे लग रहा है कि वो भी 31 दिसंबर को किसी पार्टी में थीं.
Happy new year everyone ♥️ pic.twitter.com/3IB8XqM8wU
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 31, 2023
कंगना के अलावा अमिताभ बच्चन ने भी फैन्स को विश करते हुए एक पोस्ट शेयर की. बिग बी ने अपनी फोटो शेयर की और लिखा, वर्ष नव...हर्ष नव, उत्कर्ष नव...बच्चन.
T 4877 - 'वर्ष नव, हर्ष नव; जीवन उत्कर्ष नव ' ~ बच्चन pic.twitter.com/SpWXhnfNbj
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 31, 2023
साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत ने भी नए साल के मौके पर अपने फैन्स से मुलाकात की. थलाइवा से मिलने के लिए बाहर लोग जमा थे और जब रजनीकांत बाहर आए तो लोगों में गजब की एक्साइटमेंट देखने को मिली. रजनीकांत ने भी हाथ हिलाते हुए सबको ग्रीट किया, हाथ जोड़कर नमस्कार किया और फ्लाइंग किस पास की.
#WATCH | Actor Rajinikanth greets fans gathered at
— ANI (@ANI) January 1, 2024
his Chennai residence to wish him on new year 2024 pic.twitter.com/SFeVjFgU07
इनके अलावा अजय देवगन ने भी अपने फैन्स को विश किया हालांकि उनका अंदाज जरा हटके था. अजय देवगन ने अपने फोन की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए फैन्स को नए साल की बधाई दी. एक तरफ से बधाई दी तो दूसरी तरफ अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ अनसीन तस्वीरें भी फैन्स के साथ शेयर कर लीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं