बिग बॉस 14 ( Bigg Boss 14) के गुरुवार के एपिसोड में काफी कुछ धमाकेदार देखने को मिला. एक तरफ राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अभिनव को ठरकी तक कह दिया वहीं देवोलीना भट्टाचार्य अर्शी खान से काफी नाराज दिखीं. तो चलिए सबसे पहले हम बात करेंगे राखी सावंत की. आखिर ऐसा क्या हुआ जो कुछ समय पहले एक दूसरे को अच्छा दोस्त समझने वाले राखी और अभिनव एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं कर रहे हैं. दरअसल, राखी बाथरूम में खड़ी होकर अभिनव पर कई आपत्तिजनक कमेंट कर रहीं थी और इसी बीच उन्होंने बोलते हुए अभिनव को ठरकी तक कह दिया. तभी रुबीना दिलाइक राखी के ऊपर पानी से भरा बाल्टी उड़ेल दी. अब रूबीना दिलैक के सपोर्ट में काम्या पंजाबी ने ट्वीट किया है. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
Haha i like her n will be very very very happy if she lift the tropy but when she is wrong i will point that out too... you all need to understand that ☺️ https://t.co/MAc9vfgH1h
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) February 5, 2021
रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) को सपोर्ट करते हुए काम्या पंजाबी ने ट्वीट करते हुए लिखा- मैं भी वहीं करती जो रूबीना दिलैक ने किया. राखी सावंत को पता होना चाहिए उसे कहां रुकना. काम्या ने एक के बाद एक और ट्वीट किया- हाहाहा.... मैं उसे बेहद पसंद करती हूं. मुझे बहुत खुशी होगी अगर वो ट्रॉफी जीतती है. मगर जहां वो गलत होगी मैं उस बात को भी लिखूंगी.
Well i would do the same what #Rubina did... #RakhiSawant u need to know when n where to stop! #BB14 @ColorsTV
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) February 4, 2021
दरअसल, काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) बिग बॉस को फॉलो करती हैं और अकसर अपनी बेबाक राय हर कंटेस्टेंट के लिए रखती है. कई बार उन्होंने राखी सावंत को सपोर्ट करते हुए कई ट्वीट किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं