विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2023

बिग बॉस में हुआ शॉकिंग इविक्शन, नॉमिनेशन नहीं इस कंटेस्टेंट को निकालने की वजह सुन फैंस को आया गुस्सा

Bigg Boss Tamil 7: बिग बॉस तमिल 7 में प्रदीप एंथोनी के शॉकिंग इविक्शन ने फैंस का गुस्सा बढ़ा दिया है.

बिग बॉस में हुआ शॉकिंग इविक्शन, नॉमिनेशन नहीं इस कंटेस्टेंट को निकालने की वजह सुन फैंस को आया गुस्सा
कमल हासन के बिग बॉस तमिल 7 में हुआ शॉकिंग इविक्शन
नई दिल्ली:

Bigg Boss 7: बिग बॉस चाहे हिंदी में आए या अन्य भाषाओं में फैंस का प्यार मिलना तय होता है. वहीं दर्शकों का ध्यान खींचता है. लेकिन हाल ही में बिग बॉस तमिल सीजन 7, जिसे कमल हासन होस्ट करते हैं. वह सुर्खियों में आ गया है. इसका कारण एक कंटेस्टेंट का शॉकिंग इविक्शन है, जिसे फैंस अनफेयर बताते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अपना रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं. यह कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि प्रदीप एंथोनी हैं, जिन्हें शो से बाहर कर दिया गया है. इस बात से फैंस के बीच काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. 

हाल ही में बिग बॉस तमिल के सातवें सीजन में एक या दो नहीं बल्कि पांच वाइल्ड कार्ड एंट्री देखने को मिली है, जिसके चलते काफी हंगामा देखने को मिला है. वहीं इसके बाद डबल एलिमनेशन भी देखने को मिल सकता है. वहीं इस हफ्ते नौ कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए, जिनमें पांच वाइल्ड कार्ड भी शामिल हैं.

लिस्ट में अन्ना भारती, डीजे ब्रावो, वीजे अर्चना, गण बाला, दिनेश गोपालसामी, ऐशु, अक्षय उदयकुमार, मणिचंद्र और माया कृष्णन शामिल हैं. इसी बीच एक शॉकिंग इविक्शन हुआ, जो था प्रदीप एंथोनी का. कथित तौर पर, नॉमिनेशन से बचने के बावजूद रेड कार्ड मिलने के कारण प्रदीप एंथोनी बिग बॉस तमिल 7 से वह बाहर हो गए हैं. 

दरअसल, वीकेंड के एपिसोड में, कई प्रतियोगियों ने शो के मेजबान कमल हासन के साथ आमने-सामने बातचीत के दौरान लाल दस्ताने पहने (जो 'उरीमाई कुरल' का संकेत देते थे). जब कमल हासन ने उनसे इस बारे में पूछा, तो ज्यादात्तर महिला कंटेस्टेंट ने कहा कि वे प्रदीप के आसपास असुरक्षित महसूस करती हैं, और पुरुष प्रतियोगियों ने कहा कि वह बहुत अपमानजनक थे.

इसके बाद कमल हासन ने प्रदीप को चेतावनी दी और इस पर प्रदीप ने कहा कि वह ऐसे माहौल में बड़े हुए हैं जहां अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना आदर्श था और खुद को बदलना मुश्किल था. इसके बाद घरवालों से जब राय मांगी गई तो ज्यादात्तर लोगों ने निकालने की सलाह दी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com