
'रिबन' और 'जिया और जिया' के प्रमोशन में बिजी हैं कल्कि कोचलिन.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मैं बॉलीवुड में फिट हूं या नहीं, इसकी परवाह नहीं: कल्कि
मैं काम करती हूं और मुझे सिर्फ अपने काम से प्यार है: कल्कि
अपने किरदार और कहानी की मांग के हिसाब से काफी होमवर्क करती हूं: कल्कि
पढ़ें: Viral Photo: Instagram पर दिखा कल्कि कोचलिन का बिंदास अंदाज
उन्होंने कहा, "मुझे इस बात की कोई परवाह नहीं है कि मैं कितनी पार्टियों में शामिल हुई या मुझे कितनी पार्टियों का निमंत्रण मिल रहा है. मैं काम करती हूं और मुझे सिर्फ अपने काम से प्यार है. फिल्म में अपने किरदार और कहानी की मांग के हिसाब से मैं काफी होमवर्क करती हूं."
कल्कि अन्य अभिनेत्रियों की खुलकर तारीफें करने के लिए भी काफी चर्चित हैं. जब कल्कि की फिल्म 'वेटिंग' और राधिका आप्टे की फिल्म 'फोबिया' बॉक्स ऑफिस पर एक साथ रिलीज हुईं तो कल्कि राधिका की तारीफ करने से नहीं चूकीं.
कल्कि ने कहा, "हां, मुझे प्रतिभा की प्रशंसा करती हूं. अगर आपने फिल्म देखी हो तो आपको समझ आएगा कि यह फिल्म और किसी चीज पर नहीं, सिर्फ अभिनय पर आधारित थी. तो फिर क्यों नहीं ? राधिका एक शानदार अभिनेत्री है. हर शुक्रवार फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन सभी आपके दिमाग पर असर नहीं डाल पातीं. इसलिए मैं अच्छी फिल्म देखकर उत्साहित हो जाती हूं."
कल्कि की अगली फिल्म 'जिया और जिया' 27 अक्टूबर और 'रिबन' 3 नवंबर को रिलीज होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं