Kalki 2898 AD Sequel: डायरेक्टर नाग अश्विन की साइंस-फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. कल्कि 2898 एडी को सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म में कई बड़े कलाकारों ने कैमियो भी किया है. वहीं कल्कि 2898 एडी के बाद इस फिल्म के सीक्वल को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. जिसको लेकर नाग अश्विन ने खुद रिएक्शन दिया है और बताया है कि कल्कि 2898 एडी पार्ट 2 कब रिलीज होगी.
इतना ही नहीं नाग अश्विन ने यह भी खुलासा कर दिया है कि कल्कि 2898 एडी पार्ट की 60 फीसदी शूटिंग पूरी भी हो चुकी है. दरअसल हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कल्कि 2898 एडी के एक्टर प्रभास के साथ लाइव सेशन रखा. इस सेशन में दोनों ने फिल्म को लेकर ढेर सारी बातें की. साथ ही नाग अश्विन ने खुलासा कर दिया है कि कल्कि 2898 एडी पार्ट 2 तीन साल बाद रिलीज होगा. यानी यह साफ हो गया है कि कल्कि 2898 एडी पार्ट 2 साल 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
वहीं फिल्म के निर्माता अश्विनी दत्त बताया है कि कल्कि 2898 एडी पार्ट 2 की 60 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है और रिलीज की तारीख अभी तय नहीं हुई है. आपको बता दें कि प्रभास और अमिताभ बच्चन की इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. कल्कि 2898 एडी के निर्माताओं ने रविवार को जानकारी दी है कि कल्कि अब तक की पांचवीं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फ़िल्म बन गई है, जो बाहुबली द कन्क्लूज़न, आरआरआर, सालार पार्ट 1 और बाहुबली द बिगिनिंग से आगे है. एक अविश्वसनीय उपलब्धि में, शीर्ष पांच सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फ़िल्मों में से चार में प्रभास मुख्य भूमिका में हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं