कल्कि 2898 एडी ऐसी अपकमिंग है, जिसकी रिलीज से पहले ही जबरदस्त हाइप है. फिल्म के टीजर रिलीज किए गए हैं. अमिताभ बच्चन का अश्वत्थामा वाला लुक रिलीज किया गया है और इसने फिल्म का दर्शकों में क्रेज बढ़ाने का जबरदस्त काम किया है. अब फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान हो चुका है और लगभग 600 करोड़ रुपे की की इस फिल्म ने रिलीज से पहले ना सिर्फ अपना बजट निकाल लिया है बल्कि यह प्रॉफिट में भी आ चुका है. कल्कि 2898 एडी 27 जून 2024 को रिलीज होने वाली है, फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म के नए पोस्टर को रिलीज किया गया. अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकारों वाले इस पोस्टर ने अपने भव्य पैमाने के लिए फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है. लेकिन जब से फिल्म के पोस्टर और टीजर रिलीज हुए हैं, इसकी तुलना सोशल मीडिया पर हॉलीवुड फिल्म से की गई है. लेकिन अब फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह इस समानता को लेकर बात कर रहे हैं.
Seeing the Sand Don't say it's Dune
— Vaishnu (@VaishnaliS) April 27, 2024
Even some dumbos compared GoatLife with dune becoz of Sand#Kalki2898AD has nothing to do with Dune
It's End of Kaliyug so water scarcity will be there,rivers & other resources disappears so it's dry n sandy#Prabhas pic.twitter.com/akCDxGQsxv
बता दें कि कुछ दर्शकों ने कल्कि 2898 एडी और हॉलीवुड फिल्म ड्यून के बीच समानताएं बताई थीं. अब एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर फिर से सामने आया है, जिसमें बहुप्रतीक्षित फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन अपनी फिल्म और हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर ड्यून के बीच हो रही तुलना के बारे में कहते हैं, 'हां! (हंसते हुए) ऐसा इसलिए है क्योंकि आप रेत देखते हैं, आप जहां भी रेत देखते हैं, वह ड्यून की तरह दिखती है.'
कल्कि 2898 एडी एक साइंस-फिक्शन फिल्म है जिसमें अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी लीड रोल में हैं. नाग अश्विन द्वारा निर्देशित और विजयंती मूवीज के तहत निर्मित, यह फिल्म 27 जून 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं