बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के लिए अगर ये कहा जाए कि उम्र का असर उन्हें अब तक छू भी नहीं पाया है तो गलत नहीं होगा. दूसरे शब्दों में कहें तो काजोल दिन-ब-दिन और भी ज्यादा खूबसूरत होती जा रही हैं. सिर्फ खूबसूरती में नहीं खुशमिजाजी और अदाकारी में भी काजोल का कोई जवाब नहीं है. फिल्मों में ही नहीं सोशल मीडिया पर भी काजोल छाई रहती हैं. एक बार फिर काजोल की लेटेस्ट तस्वीरों ने फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. काजोल ने फुल व्हाइट लुक में एक फोटोशूट फैन्स के साथ शेयर किया है. लेकिन इस शूट के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की है, इसका इशारा भी इसके कैप्शन में दे दिया है.
काजोल की लेटेस्ट तस्वीरों में काजोल ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से अपनी खूबसूरत तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही काजोल की इन तस्वीरों में वो फुल व्हाइट लुक में नजर आ रही हैं. लुक की बात करें तो काजोल ने व्हाइट कलर का लॉन्ग शर्ट और व्हाइट कलर का ही लूज़ पैंट कैरी किया हुआ है.
इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए काजोल ने बहुत ही लाजवाब कैप्शन भी लिखा है उन्होंने वाइट पहनने के रूल्स शेयर किए हैं काजोल ने लिखा, 'सफेद पहनने के नियम-कुछ भी मत खाओ, सादे पानी के एक या दो घूंट के अलावा कुछ भी न पिएं, ऐसे लोगों की भीड़ में न जाएं जो कुछ खा पी रहे हों...दूसरे शब्दों में इसे 20 मिनट के लिए घर पर पहनें, एक तस्वीर क्लिक करें और बदलें'. कुल मिलाकर सफेद कलर के अपने खूबसूरत कपड़ों को सुरक्षित रखते हुए खुद को खूबसूरत कैसे दिखाना है काजोल ने लोगों को ये रूल बताए हैं. ग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं