
काजोल आखिरी बार फिल्म 'VIP 2' में नजर आई थीं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फैन्स को काजोल ने अपने पहले प्यार से मिलवाया
पहली कार है काजोल का फर्स्ट लव
करण जौहर ने भी जाहिर की इस कार से जुड़ी यादें
पढ़ें: जब इस डायरेक्टर ने काजोल की मम्मी को मार दिया था थप्पड़
तस्वीर काजोल के मॉडलिंग के दिनों की लग रही हैं, इसमें व्हाइट टॉप और डेनिम जीन्स में काजोल कहर ढाती दिख रही हैं. काजोल की इस फोटो को अब तक 1 लाख 30 हजार से ज्यादा लाइक्स और 1200 से अधिक कमेंट्स मिल चुके हैं.
पढ़ें: करन जौहर ने रूही और यश के जन्म की खबर सबसे पहले इस एक्ट्रेस को दी थीI think I remember a traumatic drive in this car with Manish!! https://t.co/bivMxjRnlT
— Karan Johar (@karanjohar) November 9, 2017
काजोल की इस कार से फिल्ममेकर करण जौहर की भी यादें जुड़ी हुई हैं. इसका जिक्र ट्विटर पर करते हुए करण ने लिखा, "मुझे इस कार में मनीष के साथ एक दर्दनाक ड्राइव याद है.."
पढ़ें: जब ट्विटर पर काजोल पूछ बैठीं- लंच पर कब आओगे? अजय देवगन ने दिया करारा जवाब
बता दें, काजोल ने अभिनेता अजय देवगन से 1999 में शादी की थी. जोड़ी के दो बच्चे हैं बेटी न्यासा और बेटा युग. काजोल आखिरी बार तमिल फिल्म 'वीआईपी 2' में नजर आई थी, जो हिंदी में 'ललकार' नाम से रिलीज हुई थी.
VIDEO: 'VIP 2' की टीम से मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...