विज्ञापन

काजोल के नकली आंसू बच्चों पर पड़ते हैं भारी, एक्ट्रेस ने बताया क्यों उनकी फिल्में युग और नीसा को नहीं आती पसंद

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके बच्चे नीसा देवगन और युग उन्हें कैसी फिल्में करते देखना चाहते हैं और उन्हें रोता हुआ देखना उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं हैं.

काजोल के नकली आंसू बच्चों पर पड़ते हैं भारी, एक्ट्रेस ने बताया क्यों उनकी फिल्में युग और नीसा को नहीं आती पसंद
काजोल ने बताया उन्हें कैसी फिल्मों पसंद करते हैं बच्चे
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों बड़े पर्दे पर अपने कमबैक के लिए धमाकेदार प्रमोशन कर रही हैं. दरअसल उनकी फिल्म मां 27 जून को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में काजोल लीड रोल में हैं. ये एक हॉरर फिल्म है. इस फिल्म में काजोल एक मां के रूप में नजर आ रही हैं और अपने बच्चों को लेकर काजोल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बात की. उन्होंने बताया कि उनके बच्चे उन्हें कैसी फिल्म करते देखना चाहते हैं और किन फिल्मों को करने से मना करते हैं. आइए आपको बताते हैं काजोल अपने बच्चों को लेकर क्या कुछ कहती हैं.

काजोल को ऑन स्क्रीन रोता हुआ नहीं देख सकते बच्चे
काजोल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनका बेटा युग और बेटी नीसा ने फिल्म मां का ट्रेलर देखा. उन्होंने बताया कि मेरे बच्चे मुझे स्क्रीन पर रोते हुए नहीं देख सकते. वह कहते हैं कि मुझे अजय देवगन जैसी फिल्में करनी चाहिए जैसे- गोलमाल. वह चाहते हैं कि मैं हमेशा ऐसी फिल्में करूं जो हंसाए और उसमें कोई रो नहीं रहा हो, किसी भी ग्लिसरीन का इस्तेमाल ना हो और मुझे कुछ हुआ भी ना हो. काजोल ने यह भी बताया कि उनके बच्चों ने उनकी आने वाली फिल्म मां का ट्रेलर देखा, वह कोशिश करेंगी कि अपने बच्चों को फिल्म दिखाएं. लेकिन काजोल ने कहा नीसा शायद नहीं देखें, वह मेरी तरह है उसे हॉरर फिल्में पसंद नहीं हैं.

काजोल का वर्कफ्रंट
बता दें कि काजोल 27 जून 2025 को रिलीज होने वाली फिल्म मां में नजर आएंगी, जो एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म को विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और बंगाली भाषा में भी रिलीज की जाएगी. इससे पहले वो ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म दो पत्ती में पुलिस कांस्टेबल के रूप में नजर आई थीं. उन्होंने फिल्म सलाम वेंकी में भी एक मां का रोल निभाया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com