
होली के दिन बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई. मशहूर निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता और दिग्गज एक्टर देब मुखर्जी का 83 साल की उम्र में 14 मार्च की सुबह निधन हो गया. इसके बाद जहां सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स ने दिग्गज को श्रद्धांजलि दी तो वहीं डायरेक्टर के घर उनके करीबी पहुंचते हुए नजर आए. वहीं अयान मुखर्जी की करीबी दोस्त आलिया भट्ट दिवंगत फिल्म निर्माता को श्रद्धांजलि देने के लिए बहन शाहीन भट्ट और रणबीर कपूर के साथ उनके घर पहुंचीं. वहीं काजोल बहन तनिषा मुखर्जी के साथ अपने अंकल को श्रद्धांजलि देते हुए इमोशनल होते हुए नजर आईं.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि 'जिगरा' एक्ट्रेस आलिया भट्ट हाल ही में पैपराजी के साथ अपना बर्थडे मनाने के बाद अलीबाग में पति रणबीर कपूर के साथ होली और अपना जन्मदिन मना रही थीं. लेकिन दुख भरी खबर सुन वह अपने दोस्त का इस मुश्किल समय में साथ देने के लिए मुंबई लौट आईं.
काजोल भी अपने बेटे युग के साथ अयान के मुंबई स्थित घर पर नजर आईं. इस दौरान एक्ट्रेस काफी इमोशनल होती हुई भी नजर आईं. एक्ट्रेस जया बच्चन भी निर्देशक के घर पर देखी गईं. गौरतलब है कि दिवंगत के प्रवक्ता ने बताया कि उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण सुबह देव मुखर्जी का निधन हो गया. देब मुखर्जी का अंतिम संस्कार 14 मार्च को जुहू के पवन हंस श्मशान घाट पर हुआ, जिसमें अयान के परिवार और करीबी दोस्त जैसे काजोल, अजय देवगन, रानी मुखर्जी, तनुजा, तनिषा, आदित्य चोपड़ा, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, ऋतिक रोशन शामिल हुए.

वे एक प्रसिद्ध और संपन्न फिल्म परिवार से आते हैं. उनकी मां सतीदेवी अशोक कुमार, अनूप कुमार और किशोर कुमार की इकलौती बहन थीं. इसके अलावा, उनके भाई-बहनों में एक्टर ता जॉय मुखर्जी और फिल्म निर्माता शोमू मुखर्जी शामिल थे, जिन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री तनुजा से शादी की थी. अभिनेत्री काजोल और रानी मुखर्जी उनकी भतीजी हैं.

Photo Credit: viral bhayani instagram
देब मुखर्जी ने एक बार नहीं बल्कि दो बार शादी की. उनकी पहली शादी से उनकी एक बेटी सुनीता है. सुनीता की शादी फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर से हुई हैं. अयान उनकी दूसरी शादी से उनका बेटा है. देब मुखर्जी का करियर 1960 के दशक में "तू ही मेरी जिंदगी" और "अभिनेत्री" जैसी फिल्मों में कुछ छोटी भूमिकाओं से शुरू हुआ. बाद में उन्होंने "जो जीता वही सिकंदर" और "किंग अंकल" फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाईं. देब मुखर्जी आखिरी बार विशाल भारद्वाज की 2009 की ड्रामा "कमीने" में नज़र आए थे, जिसमें शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने लीड रोल निभाया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं