
'कभी खुशी कभी गम' में काजोल और शाहरुख का बेटा कृष, आज बन गया है माचो मैन
हिंदी सिनेमा में 20 साल से अपने डायलॉग्स, गाने और किरदारों के लिए जाने जानी वाली फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' (Kabhi Khushi Kabhie Gham) के 20 साल पूरे हो चुके हैं. धर्मा प्रोडक्शन के साथ ही सेलेब्स भी फिल्म के 2 दशक पूर होने की खुशी में तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं, इसी बीच एक वीडियो जिबरान खान का वायरल हो रहा है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. बता दें कि जिबरान (Jibraan Khan) यानी की कृष जो इस फिल्म में काजोल और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे के किरदार में नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें
'नाना रणधीर कपूर की तरह दिखने लगे हैं तैमूर अली खान' फैंस ने दिया करीना कपूर के बड़े बेटे की लेटेस्ट वीडियो देख रिएक्शन
न सलमान न शाहरुख, करीना कपूर की नजर में ये एक्टर हैं सुपरस्टार, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लिख दी ये बात
शाहरुख खान के साथ वीडियो में नजर आ रहे ये चार स्टार किड्स आज फिल्मी सितारों से ज्यादा बटोर लेते हैं लाइमलाइट, क्या बता पाएंगे नाम
इस दिन होगा कैटरीना-विक्की का वेडिंग रिसेप्शन, मेहमानों को करवाना होगा आरटी-पीसीआर टेस्ट
फिल्म के 20 साल पूरे होने पर कृष यानी की जिबरान खान ने एक सीन का रिक्रिएशन किया है. जहां वे एक फेमस डायलॉग को फिर से बोलते नजर आते हैं इस वीडियो के शेयर करने के साथ ही वे लिखते हैं- "अगर जिंदगी में कुछ हासिल करना हो, कुछ पाना हो...तो हमेशा पीछे जाकर #K3G देखें, यह फिल्म वह जगह है जहां मुझे कैमरे से प्यार हो गया इसके साथ ही उन्होंने करण जौहर और पूरी टीम का धन्यवाद किया है."
आपको बता दें कि जिबरान सोशल मीडिया पर खास एक्टिव रहते हैं. इतना ही नहीं उनकी 6 पैक की बॉडी और ये स्टाइलिश अंदाज देख फैंस भी हैरान रह गए हैं. वहीं हाल ही में शेयर की गई जिबरान की यह वीडियो फैंस को खास पसंद आ रही है.