शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की 'कबीर सिंह (Kabir Singh)' बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है और फिल्म को खूब पसंद भी किया जा रहा है. 'कबीर सिंह' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) ने फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने उन आरोपों का जवाब दिया था, जिसमें 'कबीर सिंह (Kabir Singh)' को मर्दानगी का महिमामंडन बताया जा रहा है. संदीप वांगा रेड्डी ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'जब आप किसी पुरुष या स्त्री के साथ बहुत गहराई से प्रेम करते हैं या गहरे जुड़े होते हैं, तो इसमें काफी ईमानदारी रहती है. अगर आप के पास फिजिकल डेमोनस्ट्रेशन की आजादी नहीं है...अगर आपके पास एक-दूसरे को झापड़ मारने की आजादी नहीं है तो मुझे नहीं लगता है उनके बीच कुछ है. '
'राधा कृष्ण' के कान्हा ने गुलेल से कुछ ऐसे उड़ाया बोतल का ढक्कन, बार-बार देखा जा रहा VIDEO
रजनीकांत की फिल्म को चीन में लगा जोर का झटका, इस वजह से '2.0' की रिलीज टली
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की 'कबीर सिंह (Kabir Singh)' तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का रीमेक है और इसके कई सीन्स को लेकर हंगामा मचा हुआ है. एक सीन में फिल्म का हीरो अपनी गर्लफ्रेंड के थप्पड़ मारता है और वह कुछ रिएक्ट नहीं करती है. 'कबीर सिंह' को लेकर फिल्म समीक्षक कह रहे हैं कि इसमें हीरो के हिंसक व्यवहार को सामान्य बताने की कोशिश की गई है. इस पर संदीप रेड्डी वांगा कहते हैं, 'अर्जुन रेड्डी को लेकर भी आलोचना हुई थी, लेकिन यह कुछ ज्यादा ही अजीब है.'
Movie was a movie...but justifying physical abuse?? If u love someone u have the right to slap? Gosh...this guy needs to be shown all the love without physical hurt!! Pathetic!!
— Gutta Jwala (@Guttajwala) July 7, 2019
संदीप वांगा ने 'कबीर सिंह (Kabir Singh)' में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के कैरेक्टर्स की आलोचना करने वालों को जवाब देते हुए कहा, 'जो लोग आलोचना कर रहे हैं, उन्होंने कभी प्यार नहीं किया या फिर सही ढंग से प्यार नहीं किया. लड़की उसे बिना वजह थप्पड़ मारती है जबकि कबीर सिंह (Kabir Singh) के पास उसे थप्पड़ मारने की वजह होती है. अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को छू नहीं सकते, थप्पड़ नहीं मार सकते, किस नहीं कर सकते, मुझे नहीं लगता वहां कोई इमोशंस मौजूद हैं.' संदीप वांगा रेड्डी के इस इंटरव्यू को लेकर सोशल मीडिया पर खूब हंगामा हुआ था, और साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गट्टा ने उनकी आलोचना भी की थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं