विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2018

'जुमानजी' के फैन्स के लिए खुशखबरी, जल्द आने वाली है सीक्वल

सोनी मोशन पिक्चर्स के अध्यक्ष टॉम रोथमैन का कहना है कि 2017 की फिल्म 'जुमांजी' का सीक्वल दिसंबर 2019 में रिलीज होगा.

'जुमानजी' के फैन्स के लिए खुशखबरी, जल्द आने वाली है सीक्वल
नई दिल्ली: सोनी मोशन पिक्चर्स के अध्यक्ष टॉम रोथमैन का कहना है कि 2017 की फिल्म 'जुमानजी' का सीक्वल दिसंबर 2019 में रिलीज होगा. वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, टॉम ने यहां सोनी के सिनेमाकोन प्रजेंटेशन के दौरान यह नई जानकारी साझा की. क्रिस वैन एल्सबर्ग की किताब 'जुमानजी' एलन पैरिश नामक युवक की कहानी है, जो एक बोर्ड गेम में फंस जाता है. यह कहानी 2017 में नए कलेवर में व ट्विस्ट के साथ सामने आई. 

बेमिसाल The Rock, एक्शन एडवेंचर से जंगल में मंगल

'जुमानजी : वेलकम टू द जंगल' में एक वीडियो गेम पर हाथ रखने के बाद हाईस्कूल के विद्यार्थियों का एक समूह जंगल में भटक जाता है. फिल्म में जैक ब्लैक, ड्वेन जॉनसन, केविन हार्ट, केरन गिलन, बॉबी कैनावले, निक जोनास, एलेक्स वोल्फ, मैडिसन इसेजैमन सरडेरियस ब्लेन और मोर्गन टर्नर जैसे कलाकार हैं.



(इनपुट आईएएनएस से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jumanji, Jumanji Sequel, जुमांजी