विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2019

निक जोनास की एंट्री पर दर्शक लगे चिल्लाने 'जीजाजी आ गए', प्रियंका चोपड़ा बोलीं- भारत के नेशनल जीजू- देखें Video

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने वीडियो को लेकर सबका खूब ध्यान खींच रही हैं. दरअसल, उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट से निक जोनास (Nick Jonas) का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में निक जोनास घोड़े पर धमाकेदार एंट्री करते नजर आ रहे हैं.

निक जोनास की एंट्री पर दर्शक लगे चिल्लाने 'जीजाजी आ गए', प्रियंका चोपड़ा बोलीं- भारत के नेशनल जीजू- देखें Video
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने शेयर किया निक जोनास का वीडियो
नई दिल्‍ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी एक्टिव नजर आ रही है. अपनी फिल्मों से हमेशा सुर्खियों में छाई रहने वाली प्रियंका चोपड़ा अपने वीडियो को लेकर एक बार फिर सबका खूब ध्यान खींच रही हैं. दरअसल, उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट से निक जोनास (Nick Jonas) का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में निक जोनास घोड़े पर धमाकेदार एंट्री करते नजर आ रहे हैं. निक जोनास का यह वीडियो उनकी हॉलीवुड फिल्म 'जुमांजीः द नेक्स्ट लेवल (Jumanji: The Next Level)' का है. इस वीडियो को शेयर कर प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति को नेशनल जीजू बताया है. प्रियंका चोपड़ा द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर सबका खूब ध्यान खींच रहा है. 

अक्षय कुमार ने जामिया के छात्रों का ट्वीट लाइक करने पर दी सफाई, लिखा- गलती से हुआ...मैं इन गतिविधियों के समर्थन में नहीं...

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अमेरिकन सिंगर और पति निक जोनास (Nick Jonas) का यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "जब निक जोनास भारत में एंट्री करते हैं...नेशनल जीजू (#NationalJiju), हर चीज के लिए आपका धन्यवाद." बता दें कि निक जोनास जैसे ही वीडियो में एंट्री करते हैं, उन्हें देखकर लोग कहने लगते हैं, 'जीजा जी आ गए.' उनका यह वीडियो फिल्म 'जुमांजीः द नेक्स्ट लेवल (Jumanji: The Next Level )' का है. वीडियो में निक जोनास घोड़े पर सवार शानदार अंदाज में एंट्री करते नजर आ रहे हैं, जिन्हें देख फिल्म के बाकी कलाकार भी खुश हो जाते हैं. 'जुमांजीः द नेक्स्ट लेवल (Jumanji: The Next Level )' की कहानी स्पेंसर, बेथनी, फ्रिज और मार्था की है, जो जुमांजी गेम की तरफ भी कभी न देखने का फैसला लेते हैं. 

बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक ने देश के मौजूदा हालात पर किया ट्वीट, बोले- दुआ करो सिर्फ...

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हाल ही में 'द स्काइ इज पिंक' (The Sky Is Pink) में नजर आई हैं. उनकी इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित शराफ ने भी अहम भूमिका निभाई है. इस फिल्म के जरिए प्रियंका चोपड़ा ने करीब 3 साल बाद बॉलीवुड में वापसी की है. द स्काइ इज पिंक के अलावा प्रियंका चोपड़ा ने 'फ्रोजन 2' (Frozen 2) के हिंदी वर्जन के लिए भी डबिंग की थी. इस फिल्म में वह पहली बार अपनी बहन परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आई थीं.

देखें Movie Review

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com